काशीपुर : गंगे बाबा रोड पर युवक को घेर कर 7 युवकों ने किया हमला

0
625

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : गंगे बाबा रोड पर 7 युवकों ने एक युवक को घेरकर हॉकी, बैल्ट, बल्ले व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 7 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

गंगे बाबा रोड, मौ. किला, काशीपुर निवासी नाजिम रजा पुत्र हामिद रजा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 5.6.2024 रात्रि 9.30 बजे उसका पुत्र राकिम अपने घर के बाहर रोड पर इमरान की चप्पलों की दुकान के सामने जा रहा था कि तभी दीपक पुत्र मुखराम सिंह निवासी पुष्प विहार काशीपुर, अरसान पुत्र नसीम निवासी ढेला बस्ती, सुभान पुत्र नाजिम उर्फ कछुआ निवासी ढेला बस्ती, फैजान पुत्र नईम निवासी पुष्प बिहार, जीशान पुत्र नईम निवासी पुष्प बिहार, अमन पुत्र नईम निवासी पुष्प बिहार, अरमान पुत्र नईम निवासी पुष्प बिहार, काशीपुर उसके पुत्र राकिम को जान से मारने की नीयत से गंदी-गंदी गालियां देकर हॉकी, बैल्ट, बल्ले व धारदार हथियार से मारने पीटने लगे जिससे उसका पुत्र राकिम घायल हो गया।

नाजिम रजा ने बताया कि शोर सुनकर उसका पुत्र आसिफ, वकील पुत्र मंगा निवासी गंगे बाबा रोड, काशीपुर वहां आ गये जिन्होंने राकिम की जान बचाई। उसके सिर, कन्धों, कमर, होठ व जबड़ों में चोट आई है। उनका दूसरा पुत्र आसिफ और पुत्री आसिया घायल राकिम को सरकारी अस्पताल लेकर गये यहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ। सिर से ज्यादा खून निकल रहा था तो राकिम को संजीवनी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां राकिम का सीटी स्कैन, एक्सरे हुआ। इसके बाद राकिम को एसके अस्पताल, बैलजूड़ी, जसपुर रोड में भर्ती कराया जहां राकिम की हालत गम्भीर बनी हुई है। उसने उक्त युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

नाजिम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दीपक, अरसान, सुभान, फैजान, जीशान, अमन तथा अरमान के खिलाफ धारा 147, 323, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कटोराताल चौकी इंचार्ज बिपुल जोशी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here