सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में कोतवाली हल्द्वानी परिसर के मींटिग हाॅल में अधिकारियों/कर्मचारियों की मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में महिला सिपाही द्वारा काठगोदाम में खाली सरकारी आवास को आंवटित करने हेतु अपनी समस्या रखी गयी जिस पर एसएसपी द्वारा प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल को निर्देशित किया गया कि तत्काल सीनियरिटी के आधार पर खाली आवासों को आंवटित करने हेतु लिस्ट तैयार करें। इसके पश्चात् एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिये –
1- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार अपने-अपने थाना/चैकी क्षेत्रों के स्कूलों, काॅलेजों एवं संस्थाओं में जाकर नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुये अवैध बिक्री एवं नशा करने वालों की धरपकड़ कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करें तथा नशा करने व बिक्री करने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु जारी हेल्प लाइन नम्बर-7519051905 तथा 9719291929 के बारे में लगातार जागरूक करें।
2- साइबर फ्राॅड की घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह साइबर ठगी के सम्बन्ध में जनता को लगातार जागरूक करें व किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी होने पर थानाध्यक्ष या पीड़ित व्यक्ति इसकी सूचना तत्काल साइबर क्राइम सेल नैनीताल के हेल्पलाइन नम्बर 8171200003 पर दें, जिससे साइबर सेल द्वारा तत्काल उनकी धनराशि को रुकवाया जा सके। इसके साथ ही साइबर क्राइम सेल में नियुक्त कांसटेबल अरविन्द सिंह बिष्ट, सुरेश चन्द, अशोक रावत द्वारा लगातार साइबर ठगी का शिकार होने वाले पीड़ित व्यक्तियों की धनराशि को वापस कराये जाने में अहम भूमिका निभाई जा रही है जिस पर एसएसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों की तारीफ की।
3- एसएसपी प्रीति ने जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित बेसिक जानकारी से संबंधित बुकलेट वितरित की ताकि पीड़ित व्यक्ति के साथ साइबर ठगी होने पर थाना पुलिस द्वारा भी बुकलेट के अनुसार साइबर अपराधों पर अवश्यक कार्यवाही की जा सके।
4- आगामी होली व शब-ए-बरात पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु यातयात प्रभारी व समस्त थाना/चैकी प्रभारियों का निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में समुचित पुलिस बल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे व होली के पर्व हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
5- एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात प्रभारी/थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहन चालकों व स्थानीय जनता को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर हो रहे दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे।
6- समस्त थाना प्रभारियों/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि होटल एवं ढाबों में शराब पीने एवं पिलाने आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
7- जनपद नैनीताल के समस्त थाना में बने हैल्प डेस्क पर आने वाले व्यक्ति/महिलाओं के लिये सुविधाजनक सामग्री रखने के साथ-साथ उनकी समस्याओं पर तुरन्त कार्यवाही अमल में लायी जाये।
8- समस्त थाना पर प्रभारी जनपद के ऐसे स्थानों पर जहां पर युवाओं के द्वारा समूह बनाकर आना जाना हो वहां की आकस्मिक रूप से चैकिंग कर नशा करने वाले युवक व युवतियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
9- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि विवेचनाधीन सभी चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए शीघ्र सफल निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा थानों में लम्बित मालों का भी शीघ्र निस्तारण किया जाये।
10- जनपद में फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये तथा लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी सुरागरसी पतारसी कर उनके वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें व वाहन चोरी, एनडीपीएस/लूट आदि जैसे संगीन अपराधों के अभियुक्त की जेल से रिहाई होने पर उनकी गतिविधियों पर थाना स्तर पर नजर रखी जाये तथा किसी भी प्रकार की संलिप्तता पाये जाने पर पुनः उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये।
11- न्यायालय से प्राप्त अहकमातों की शत् प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाये।
12- जनपद में फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये तथा लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी सुरागरसी पतारसी कर उनके वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही की जाये।
13- थानों में लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का भी शीघ्र निस्तारण किया जाये।
14- सिटीजन पोर्टल से प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण तत्काल करना सुनिश्चित किया जाये।
गोष्ठी में एसपी अपराध/यातायात नैनीताल देवेन्द्र सिंह पींचा, एएसपी सिटी हल्द्वानी डाॅ. जगदीश चन्द्र, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी व समस्त शाखा प्रभारी मौजूद थे।