सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने अभियान चलाते 8 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि कल दिनांक 8.8.2024 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चीता मोबाइल के कां. संजय सिंह व कां. जसवीर सिंह द्वारा जुआ खेलते हुए
1. राम सिंह पुत्र ध्यान सिंह निवासी सल्ट, मरचूला जिला अल्मोड़ा
2. कमल किशोर पुत्र रमेश चन्द्र आर्या निवासी टेड़ा रोड, रामनगर
3. राजेन्द्र सिंह मेहरा पुत्र गोधन सिंह निवासी कोटद्वार रोड, रामनगर
4. साहिल पुत्र इदरीश निवासी कोटद्वार रोड, रामनगर
5. गिरी पांडे पुत्र मदन पांडे निवासी पैंठ पड़ाव, रामनगर
6. जगत बिष्ट पुत्र त्रिलोक बिष्ट निवासी चोरपानी, रामनगर
7. गोपाल रावत पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत निवासी इन्द्रा कालोनी, रामनगर तथा
8. राजेन्द्र सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी टेड़ा रोड, रामनगर को एक ताश की गड्डी व फड़ में पड़े हुए कुल 9,220 रुपये बरामद हुए। जिस आधार पर उनके खिलाफ धारा 135/24 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम में एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल, एएसआई विजय कुमार, कां. संजय सिंह, जसवीर सिंह तथा आईआरबी कर्मचारी शामिल थे।