84 कुटिया हेरिटेज वॉक रहा ‘द बिटल्स एंड द गंगा फेस्टिवल-2023’ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

0
228

ऋषिकेश : जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वानप्रस्थ व 84 कुटिया क्षेत्र में दिनांक 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले तीन दिवसीय ‘द बीटल्स एंड द गंगा फेस्टिवल – 2023’ का आयोजन का आयोजन समापन की ओर है।

पहली बार आयोजित होने वाले इस तरह का आयोजन देश-विदेश के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच योग, आध्यात्मिकता, स्थानीय संस्कृति व मोटे अनाज के प्रचार- प्रसार और बीटल्स की धुन के प्रति आकर्षण प्रदान करने में सफल रहा।

महेश योगी के भावातीत योग साधना और बिटल्स के पदचिन्हों का अनुभव लिया तथा पर्यावरण संरक्षण और गंगा बचाओ की शपथ भी ली स्थानीय विधायक यमकेश्वर श्रीमती रेनू बिष्ट, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान और परमार्थ निकेतन प्रमुख स्वामी चिदानंद जी महाराज के नेतृत्व में करीब 200 लोगों ने वानप्रस्थ से प्रारंभ करते हुए 84 कुटिया तक हेरिटेज वॉक किया।

हेरिटेज वॉक के दौरान लोगों को महेश योगी के भावातीत योग साधना और बिटल्स के इतिहास व अनुभवों से अवगत कराया गया, उनसे जुड़ी यादों से अवगत कराया गया तथा 84 कुटिया के भीतर महेश योगी की योग साधना के पदचिन्हों से साक्षात्कार भी कराया गया।

इस दौरान जगह- जगह लोगों द्वारा फोटोग्राफी और सेल्फी ली गई तथा सभी ने पर्यावरण संरक्षण और गंगा बचाओ की शपथ भी ली।

इस दौरान 84 कुटिया हेरिटेज वॉक में साध्वी सरस्वती भगवती, उप जिलाधिकारी अनिल चान्याल, खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद, जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली, बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र थपलियाल सहित विभिन्न अधिकारी- कार्मिक, परमार्थ निकेतन से ऋषि कुमार और सामान्य जनमानस शामिल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here