विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : साइबर ठगों ने एक प्राइवेट स्कूल के टीचर के खाते से 9 लाख 82 हजार रुपये उड़ा लिये। पीड़ित टीचर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मौ. खालसा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र स्व. रूप चन्द ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वर्तमान में विजन चैली सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में टीचर हैं। दिनाँक 28-11-2024 को उसके मोबाईल पर एक अज्ञात मोबाईल नम्बर से कॉल आयी, जिसने स्वयं को एक्सिस बैंक, काशीपुर का ब्रांच मैनेजर बताया एवं बोला कि आपने एक्सिस बैंक के खाते में पैन नम्बर लिंक नहीं कराया गया है जिसके सम्बन्ध में इनकम टैक्स का नोटिस आया है।
प्रदीप ने बताया कि चूँकि वह स्कूल में अध्यापक हैं तथा उनका सैलरी खाता काशीपुर में ही है। इसलिए कॉल करने वाले की बातों पर विश्वास हो गया। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने बताया गया कि मैं आपके व्हाट्सएप पर एक पीडीएफ फाईल तथा एक पैन कार्ड वाली फाईल भेज रहा हूँ जिसमें से आपको पैन कार्ड वाली फाईल को खोलकर मांगी गयी डिटेल को भर देना है मैं आपके पैन कार्ड को यहीं से आपके खाते से लिंक कर दूँगा।
प्रदीप ने बताया कि थोडी देर बाद उनके व्हाटसएप नम्बर पर एक अज्ञात मोबाइल से मैसेज आया जिसमें पीडीएफ फाईल व दूसरी फाईल थी, उपरोक्त अज्ञात के कहे अनुसार उन्होंने पैन कार्ड वाली फाईल को खोलकर इंस्टाल किया तथा मांगी गयी जानकारी भरी गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि आपका पैन कार्ड आपके खाते में अपडेट हो चुका है जिसके सम्बन्ध में कागज कल तक आपको आपके व्हाट्सएप के माध्यम से पहुँचा दिये जायेंगे, तो भरोसे में आकर उन्होंने फोन कट किया और अपने कार्य में व्यस्त हो गये।
प्रदीप ने बताया कि दिनाँक 29-11-2024 को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर धनराशि कटने के मैसेज आने लगे थे जो काम की व्यस्तता के कारण वह नहीं देख पाये। जब उन्होंने रात को मैसेज देखे तो उनके खाते से 9 लाख 82 हजार रुपये निकाल लिये गये थे। प्रदीप कुमार ने उक्त साइबर ठग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्रदीप कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) तथा आईटी अधिनियम की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कोतवाल विक्रम राठौड़ स्वयं कर रहे हैं।