आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): आईटीआई थाना पुलिस ने आम के बाग में 7 बंदरों को जहर देकर मारने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि दिनांक 18.06.2023 को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जैतपुर घोसी में हुण्डई शो रूम के सामने आम के बाग में देखरेख करने वालों ने अनेकों बन्दरों को जहर देकर मार दिया है, जिससे आसपास के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा मौके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्र है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे तो देखा कि घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की काफी भी एकत्रित थी। आम के बाग में जाकर तलाश करने पर बाग के पूर्वी कोने में आम के पेड़ों व झाड़ियों के नीचे से 7 बंदरों के शव बरामद हुए। जिन्हें कब्जे में लेकर तत्काल पोस्टमार्टम हेतु राजकीय पशु चिकित्सालय काशीपुर भिजवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। आम के बगीचे में काम करने वालों से कठोरता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बंदर फसल को नुकसान पहहुंचा रहे थे जिस कारण उन्हें जहर देकर मारा गया है।
थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर आस-पास के लोगों में समुदाय विशेष के प्रति काफी आक्रोश व गुस्सा व्याप्त होने के कारण बाग के ठेकेदारों
1. जान मौहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद निवासी दुनका, थाना शाही, जिला बरेली
2. इमामउद्दीन पुत्र सफी अहमद निवासी बचंट, थाना श्रीभद्र, जिला बरेली
3. छोटे खाँ पुत्र ताहिर खाँ निवासी दुनका, थाना शाही, जिला बरेली
4. इमरान पुत्र इकरार निवासी दुनका, थाना शाही, जिला बरेली
5. अफजाल पुत्र नबी हसन निवासी दुनका बाना शाही जिला बरेली
6. अनवार पुत्र हमीद निवासी दुनका थाना शाही जिला बरेली
7. इकरार शाह पुत्र अबरार शाह निवासी दुनका थाना शाही, जिला बरेली
8. नदीम पुत्र वकील अहमद निवासी दुनका, थाना शाही जिला बरेली
9. मुबारिक पुत्र जमील अहमद निवासी दुनका, थाना शाही, जिला बरेली को तत्काल मौके से गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 295(क) आईपीसी व 11(5) पशु क्रूरता अधिनियम एवं 9/51 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम बनाम जान मौहम्मद आदि उपरोक्त 9 के खिलाफ पंजीकृत कर कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया।
पुलिस टीम में आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, एसआई जितेन्द्र कुमार, राकेश राय, दीवान सिंह बिष्ट, एचसी हेम चन्द्र, दलीप बोनाल, महेन्द्र नयाल, गिरीश काण्डपाल तथा नवीन रजवार शामिल थे।