90 दिन का संकल्प : मेेयर बाली ने की 147 सड़कों के निर्माण की घोषणा

0
343

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चुनाव के दौरान किकये गये 90 दिन के संकल्प को पूरा करने की तरफ दूसरा कदम बढ़ाते हुए मेयर दीपक बाली ने आज 15 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 147 सड़कों के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों की भी घोषणा की। जिन पर कुल खर्च लगभग 23 करोड़ 27 लाख रुपए आएगा। शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह से इन विकास कार्यों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मेयर बाली ने आज कुल 158 विकास कार्यों की घोषणा की। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग और मार्गदर्शन में काशीपुर विकास की दौड़ में लगातार आगे बढ़ रहा है। इससे पूर्व मेयर बाली ने 18 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 117 सड़कों के निर्माण की घोषणा की थी, जिनका कार्य प्रगति पर है।

आपको बता दें कि विगत 15 फरवरी को जिन 117 सड़कों के निर्माण की घोषणा मेयर दीपक वाली ने की थी, उनमें से मां बाल सुंदरी डोला मार्ग का वे 13 मार्च को ही शिलान्यास कर चुके हैं जबकि बाकी बनने जा रही सड़को का उन्होंने आज हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रों के शुभारंभ के अवसर पर युद्ध स्तरीय शिलान्यास करना शुरू कर दिया है।

नगर निगम सभागार में आज प्रेस वार्ता आयोजित कर मेयर दीपक बाली ने बताया कि उन्होंने चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि वे चुनाव जीते तो शपथ लेते ही इतनी तेजी से काम करेंगे कि 90 दिन के अंदर विकास कार्यों से शहर की दिशा और दशा बदलती नजर आएगी। बाली ने कहा कि काशीपुर के प्रति विशेष लगाव रखने और विकास के क्षेत्र में दूरदर्शी सोच रखने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उन्होंने 15 फरवरी 2025 को जिन 117 सड़कों के निर्माण की घोषणा की थी उन सभी पर कार्य शुरू हो गया है और आज हिंदू नव वर्ष तथा माता के नवरात्रों के पावन अवसर पर उनके द्वारा इन सड़कों का शिलान्यास कार्यक्रम शुरू हो गया है।

आज 30 मार्च 2025 को वार्ड नंबर 2 में सड़क का शिलान्यास करते महापौर दीपक बाली। साथ में पार्षद सतीश शर्मा एवं वार्ड वासी

इसके अलावा 3 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से वार्ड संख्या एक की सैनिक कॉलोनी में मुख्यमंत्री धामी द्वारा स्वीककृत पांच सड़कों का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही धरातल पर दिखाई देगा। बाली ने बताया कि विकास की राह देख रहे वार्डाे में नई 147 सड़कों के निर्माण कार्यों की विज्ञप्ति समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित की जा रही है, जो टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह से धरातल पर बनती दिखाई देने लगेगी और इन सड़कों पर 15.50 करोड रुपए खर्च होंगे। कुल मिलाकर मेयर बाली ने आज 158 विकास कार्यों की घोषणा की जिन पर 23 करोड़ 27 लाख रुपए खर्च होगा।

समस्त 40 वार्डों में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था हेतु अनुमानित 1 करोड़ रुपए की लागत से 2,000 स्ट्रीट लाइट क्रय किए जाने हेतु ई- निविदा आमंत्रित की जा रही है। वर्ष 2020-21 से लंबित 15वें वित्त आयोग की टाइड मद की धनराशि से नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय अस्पताल, उत्तराखंड पावर कॉर्पाेरेशन, राजकीय पॉलिटेक्निक एवं लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ सिंचाई विभाग की शासकीय बिल्डिंग में सेव वाटर सुरक्षित जीवन के तहत वर्षा के जल को संरक्षित किए जाने के उद्देश्य से दो करोड़ चार लाख रुपए की राशि से रूफ वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट की ई-निविदा प्रकाशित की जा रही है।

बाली ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में मृतप्राय हो चुके तालाबों को जल संचयन पुनर्चक्रण एवं सौंदर्यीकरण कराए जाने के प्रति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्राप्त धनराशि से वार्ड संख्या 5, कचनाल गोसाई एवं वार्ड संख्या 17, आवास विकास में 2 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से तालाबों का सौंदर्यीकरण, पुनरुद्धार एवं आसपास के नागरिकों बुजुर्गों एवं प्यारे बच्चों के घूमने एवं व्यायाम आदि हेतु सौंदर्यीकरण करने की ई-निविदा भी आमंत्रित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तराखंड द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली राशि से नगर निगम के मुख्य मुख्य मार्गाे को वायु प्रदूषण की रोकथाम और नगर की जनता को स्वच्छ वातावरण दिए जाने के मुख्यमंत्री के प्रभावी निर्देश को साकार करने हेतु अनीता नर्सिंग होम (चैती चौराहा) से खंड विकास कार्यालय के दोनों ओर, ग्लोबल हॉस्पिटल से मैनोर होटल तक दोनों ओर के साथ-साथ नगर के व्यस्ततम मार्ग नागनाथ मंदिर से पॉलिटेक्निक के पास तक दोनों ओर उच्च क्वालिटी की इंटरलॉकिंग पीसीसी पैविल्स कार्य कराए जाने हेतु ई-निविदा आमंत्रित की जा रही है। इस कार्य पर 1 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च होंगे और इस कार्य के पूर्ण होने पर निश्चित रूप से काशीपुर की जनता को वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी।

मेयर दीपक बाली ने बताया कि नगर की सफाई व्यवस्था हेतु सभी 40 वार्डाे में संबंधित वार्ड के पार्षद के आवास के निकट ही सफाई हेतु जिम्मेदार प्रत्येक पर्यावरण मित्र, पर्यवेक्षक एवं कूड़ा उठाने वाली एजेंसी के नाम व मोबाइल नंबर सहित बोर्ड स्थापना का कार्य किया जा रहा है ताकि जनता जनार्दन द्वारा सफाई कार्य से संबंधित जरूरत पड़ने पर तत्काल संबंधित व्यक्ति/कर्मचारी से संपर्क कर समस्या के निदान की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सके।

मेयर ने यह भी बताया कि नगर निगम द्वारा अपनी जनता जनार्दन को वर्षा काल में होने वाले जल भराव से बचाव हेतु नगर की जल निकासी में महत्वपूर्ण गैबिया नाले, लक्ष्मीपुर पट्टी माइनर की महेशपुरा एवं कलश मंडप होते हुए ढेला नदी के किनारे तक तली झाड़ सफाई हेतु 30 लख रुपए की धनराशि से वर्षा काल आरंभ होने से पूर्व कार्य कराए जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।

बाली ने बताया कि शीघ्र ही वे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आशीर्वाद से करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले और विकास कार्यों की भी घोषणा करेंगे और वह दिन दूर नहीं जब उनके द्वारा 90 दिन के भीतर शहर के होने वाले विकास कार्यों के संकल्प पूरे होते नजर आएंगे और विकास के क्षेत्र में बदलता काशीपुर नजर आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here