90 साल की उम्र में 5 बेटियों के बाप ने किया 75 साल की महिला से निकाह

0
232

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : पांच बेटियों के बाप एक 90 साल के बुजुर्ग ने 75 साल की महिला से निकाह किया है।

बता दें कि नरखेड़ी थाना भोट निवासी 90 साल के बुजुर्ग शफी अहमद की पत्नी की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। उनकी पांच बेटियां हैं अभी का निकाह हो चुका है और शफी अहमद किराने की दुकान चलाकर अपना गुजारा कर रहे हैं। बेटियों की लाख देखभाल के बावजूद भी शफी अहमद को एक सहारे की जरूरत महसूस हो रही थी। जिसको देखते हुए उनकी बेटियों ने आपसी सहमति से अपने 90 साल के पिता के लिए एक 75 साल की महिला के साथ उनका निकाह करा दिया। बुजुर्ग दंपति एक दूसरे का सहारा पाकर बहुत खुश हैं।

शफी अहमद ने बताया कि इस उम्र में उन्होंने इसलिए निकाह किया है ताकि उनकी देखभाल हो सके। देखभाल के लिए उनका कोई बेटा तो है नहीं। पांच बेटियां है लेकिन उनका निकाह हो चुका है। उनके इस फैसले से घर परिवार में सब खुश हैं। शफी अहमद ने सरकार से भी मदद की गुहार लर्गा है।

वहीं 75 साल की आयशा बी ने बताया कि मेरा कोई नहीं था। खाने पीने की परेशानी थी। इधर उधर घूमने की परेशानी थी। इस वजह से हमने निकाह कर लिया। घर टूटा-फूटा है बेटियां हैं, नवासियां हैं। मैं भी खुश हूं, सब खुश हैं। जैसे भी है जिंदगी काटना है। कॉलोनी में कोई घर मिल जाए तो और बेहतर हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here