एससी गुड़िया आईएमटी में उत्साहपूर्वक मनाया गया 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

0
154

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आज दिनांक 21 जून 2023 को 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ फैकल्टी, स्टाफ एवं कर्मचारियों ने योग का अभ्यास किया।

योग प्रशिक्षक दीपक गुप्ता ने सूर्य नमस्कार से योग का आरम्भ कराया तथा क्रमानुसार गरूड़ आसन, वज्र आसन, चक्रासन, सलभ आसन, भुजंग आसन, धनुरासन, सर्वांगासन, मण्डूक आसन, पश्चिमोत्तासन, कपालभाति व अनुलोम-विलोम का अभ्यास कराया। अन्त में योग का महत्व बताते हुए दीपक गुप्ता ने बताया कि योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। योग करें और हमेशा निरोग रहें। भारत में कोरोना काल के बाद योग का महत्व अधिक बढ़ गया है। 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने की वजह इस तारीख को सबसे लम्बा दिन होता है जिसे ग्रीष्म संक्राति कहते हैं।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बक्शी, प्राचार्या (यूजी) डॉ. निमिषा अग्रवाल, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, कुलदीप शर्मा, घनश्याम, अभय कुमार, आरडी शर्मा, राजहंस श्रीवास्तव, रितेश कण्डारी, गौरव कुमार पाठक, अनीस अहमद, सिमरन सेठी कुकरेजा, पंकज रावत, अंकुश शर्मा, आनन्द सिंह, अर्शी सिद्दीकी, सुगंधा सिंघल, शाहनवाज, अर्पण अरोरा, माधो सिंह, वचन सिंह, राजू, मोनी सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here