काशीपुर (महानाद) : एक्सीडेंट कर लोगों की जाने लेने व घायल करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
खड़कपुरा देवीपुरा, काशीपुर निवासी बालकिशन पुत्र छिद्दा ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र सुभाष मिनी मेट्रो रिक्शा चलाने का कार्य करता है। दिनांक 12.11.2024 की सुबह वह चैती चौराहे से सवारी को बैठाकर शंकरपुरी, बाजपुर रोड की तरफ छोड़ने जा रहा था। शंकरपुरी के मोड़ पर उनके पुत्र सुभाष ने सवारी को उतारा और खाली मिनी मेट्रो रिक्शा को लेकर बाजपुर रोड के किनारे साइड से खड़ा कर रखा था और सवारी का इन्तजार कर रहा था, तभी अचानक पीछे से वाहन सं. यूके 18एम 4445 को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कुन्दन लाल शर्मा वाहन चालक ने उनके पुत्र सुभाष की रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे उनका पुत्र सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया और रिक्शा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बालकिशन ने बताया कि मौके पर पुलिस ने वाहन चालक कुन्दन लाल शर्मा को पकड़ लिया, जोकि शराब के नशे में था। पीछे से उनका पुत्र मनोज व उसका दोस्त राहुल पुत्र बलवीर सिंह अपनी मोटरसाईकिल से अपने कार्य से शंकरपुरी जा रहे थे, ने उक्त घटना को घटित होते हुए देखा और उनके पुत्र सुभाष को घायल अवस्था में सरकारी अस्पातल काशीपुर में भर्ती कराया, सुभाष की गंभीर स्थिति देखकर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका ईलाज चल रहा है। उन्होंने कुन्दन लाल शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुन्दन लाल शर्मा के खिलाफ बीएनएस की धारा 125बी, 281, 324(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई रविन्द्र सिंह के सुपुर्द की है।
वहीं, बंगाली कॉलोनी, ग्राम हेमपुर इस्माईल, आईटीआई, काशीपुर निवासी आशु पुत्र बुद्धसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई अजय कुमार दिनांक 31-10-2024 को अपनी मोटरसाईकिल द्वारा लोहियापुल, ग्राम बरखेड़ी से अपने घर आ रहा था। जब वह बरखेड़ी-बरखेड़ा राजपूत मार्ग पर कैमिकल फैक्ट्री के पास पहुंचा तभी शाम के लगभग 6.30 बजे सामने से आलू फार्म-आईजीएल की ओर से आ रही मोटरसाईकिल नम्बर यूके-18/आर-6013 का चालक बाईक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए लाया और अजय की बाईक की साईड में लाकर उसकी बाईक में टक्कर मार दी जिससे उसके भाई अजय को गम्भीर चोटें लगी तथा बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गयी।
आशु ने बताया कि उसके भाई को 108 एम्बुलेन्स की मदद से सरकारी अस्पताल काशीपुर ले गये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अजय की बाईक ग्राम बरखेड़ा राजपूत में कैमिकल फैक्ट्री में तथा दुर्घटना करने वाली बाईक थाना आईटीआई में खड़ी है। वह अपने भाई के संस्कार आदि कार्यों में लगा था इसी वजह से सूचना देने में देरी हुयी है। उसने बाइक चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 106(1), 281 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई रविन्द्र सिंह के सुपुर्द की है।
उधर, खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर निवासी पूजा रानी पत्नी राजीव कुमार ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके परिवार में दिनांक 17.11.2024 को देवर संजय कुमार का लगन का समारोह था जोकि काशीपुर के कुमाऊं प्लाजा में आयोजित किया गया था। लगन समारोह खत्म होने के बाद जब उसके परिजन कुमाऊं प्लाजा से अपने घर खड़कपुर देवीपुरा जा रहे थे तो बोलेरो गाडी यूके04वाई 9675 में सवार परिजन/रिश्तेदारो का एक्सीडेन्ट हो गया।
पूजा रानी ने बताया कि बोलेरो गाड़ी जैसे ही कुमाऊं प्लाजा से चैती चौराहे पर पहुंची तो शुगर मिल रोड से आने वाले डम्पर एचआर 58 सी 0194 ने तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो मे सवार तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये जिनका इलाज ग्लोबल अस्पताल मे कराया जा रहा है। पूजा ने डम्पर चालक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
पूजा रानी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने डम्पर चालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 125बी, 281 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई पुष्कर दत्त भट्ट के सुपुर्द की है।