बागेश्वर (महानाद) : एसपी बागेश्वर के कुशल दिशा-निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। एसओजी/एएनटीएफ ने एक युवक को 5.072 किलोग्राम अवैध चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर धामी द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के निर्देशानुसार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में एसपी चंद्रशेखर घोड़के के आदेशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत सीओ अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में दिनांक 4.12.2024 को थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत एसओजी प्रभारी सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में एसओजी/एएनटीएफ पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान खाईबगड़, नये पुल से तिमलाबगड़ कर्मी रोड पर मदन सिंह (38 वर्ष) पुत्र नैन सिंह, निवासी बोरबलड़ा, कपकोट के कब्जे से 5.072 किलोग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कपकोट में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।
अवैध चरस बरामद करने वाली एसओजी टीम को एसपी बागेश्वर द्वारा टीम की प्रशंसा करते हुए 2500 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
अभियुक्त से बरामद अवैध चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दस (लाख रुपये है।
पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक सलाउद्दीन खान, हे.कां. राजभानु, कां. इमरान खान, रमेश सिंह तथा राजेन्द्र कुमार शामिल थे।