जसपुर : श्मशान घाट के पास गन्ने के खेत में लगी आग, देखें वीडियो

0
240

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : श्मशान घाट के पास, आवास विकास रोड पर अचानक एक गन्ने के खेत में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आपको बता दें कि आज दिनांक 13.12.2024 को फायर स्टेशन जसपुर को एमडीटी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शमशान घाट, आवास विकास रोड, जसपुर में गन्ने के खेत में आग लगी है। सूचना प्राप्त होते ही दो फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई और देखा कि मनोज कुमार वर्मा के 7 बीघा गन्ने की खड़ी फसल/ खेत में आग लगी है, जिसे फायर यूनिट द्वारा आति शीघ्र कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से एक होज रील बिछाकर तथा मॉनिटर ब्रांच से आग पर पंपिंग करते हुए तथा मिनी हाई प्रेशर से एक होजरील फैलाकर आग पर रुक-रुक कर पंपिंग करते हुए पानी की बौछार कर नियंत्रित किया गया।

दमकल टीम ने कड़ी मेहनत एवं साहस के साथ अग्निशमन कार्य कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। घटनास्थल पर स्थानीय जनता भी मौजूद रही। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

फायर ब्रिगेड की टीम में एलएफएम रमेश चंद्र, डीवीआर संदीप असनावडे, अमरीश कुमार, फायर मैन शैलेंद्र गोसाई, बालम सिंह, दीपक बिष्ट तथा उपनल डीवीआर गोपाल प्रसाद शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here