विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : डीएम उधम सिंह नगर नितिन भदौरिया ने जसपुर व बाजपुर में नये एसडीएम की तैनाती कर दी है। पूर्व में दोनों जगहों के एसडीएम का ट्रांसफर होने के कारण उक्त दोनों सीटें खाली पड़ी थीं।
चतर सिंह चौहान को जसपुर का नया एसडीएम बनाया गया है। वहीं, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, उधम सिंह नगर अमृता शर्मा को बाजपुर का नया एसडीएम बनाया गया है।