विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मीनू गुप्ता ने आज काशीपुर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के जिला चुनाव प्रभारी उधम सिंह नगर रणजीत सिंह रावत के सामने काशीपुर नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। मीनू गुप्ता ने कहा कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वे विगत 22 सालों से इस सीट पर सूखा झेल रही कांग्रेस पार्टी का सूखा खत्म कर यह सीट पार्टी की झोली में डाल देंगी।
अपनी दावेदारी पेश करते हुए मीनू गुप्ता ने कहा कि उनका परिवार जन्म से ही कांग्रेसी है और वे विगत 33 वर्षाें से पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी की सेवा करती चली आ रही हैं। पार्टी हित में प्रचार करते हुए वे अपने दो पुत्रों का बलिदान भी दे चुकी हैं।
मीनू गुप्ता ने बताया कि वे क्षेत्र के दबे, कुचले, पिछड़े, गरीब, अल्पसंख्यक, महिलाओं, किसानों एवं मजदूरों के उत्थान हेतु लगातार कार्य करती चली आ रही हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा उन्हें वर्ष 2019-20 में तीलू रौतेली पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
मीनू गुप्ता ने कहा कि यदि उन्हें काशीपुर नगर निगम सीट से महापौर प्रत्याशी बनाया जाता है तो वे उपरोक्त सीट भारी बहुमत से जीतकर पार्टी की झोली में डाल दूंगी।
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के नेता मुकेश मेहरोत्रा सन 1997 में नगर पालिका के चेयरमैन बने थे और 2002 तक चेयरमैन रहे। उसके बाद से कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी आज तक पहले नगर पालिका और अब नगर निगम का चुनाव नहीं जीत पाया है। इस दौरान कितने बड़े-बड़े नेताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी और फिर ज्वाइन भी कर ली। मीनू गुप्ता पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता हैं और पार्टी के संक्रमण काल में भी उन्होंने पार्टी का दामन नहीं छोड़ा और पार्टी का झंडा हमेशा बुलंद करे रहीं।