इधर बताया ओटीपी, उधर कट गये 5 लाख रुपये

0
541

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति को अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाना भारी पड़ गया। जैसे ही उसने ओटीपी बताया वैसे ही उसके बैंक खाते से 5 लाख रुपये उड़ गये।

मौ. महेशपुरा, काशीपुर निवासी चन्दन मिनोचा पुत्र प्रदीप कुमार मिनोचा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 25/11/2024 की शाम के लगभ 3ः15 पर उसके पास एक कॉल आई। और कॉल करने वाले व्यक्ति ने उससे फिलिप क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख रुपये बढ़ाने की बात कही। उसने उससे पेन कार्ड नंबर पूछा, उसके बाद उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। वह मैसेज फिलिप कार्ड लिमिट इन्क्रीज का था। उसने उस व्यक्ति को ओटीपी बता दिया। ओटीपी बताते ही उसके बैंक से 5 लाख रुपये कटने का मैसेज आ गया।

चन्दन ने बताया कि उसने अपने बैंक में जाकर सम्पर्क किया और उन्हें बताया कि उसके खाते से 5 लाख रुपये कट गये हैं। जोकि फैडरल बैंक के एक खाते में गये है। इसके बाद उसने साईबर काईम के नं. 1930 पर सूचना देकर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

चन्दन मिनोचा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जाचं एसआई मनोज धोनी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here