मशहूर भजन गायक रघवुंशी ने कोमल सकलानी संग त्रियुगीनारायण में लिए फेरे

0
300

शिव-पार्वती विवाह स्थल है प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर

रुद्रप्रयाग (महानाद) : प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने दूसरी बार अपनी पत्नी कोमल सकलानी के साथ रुद्रप्रयाग जनपद स्थित प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर में फिर से शादी की। उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर शादी के फोटोज शेयर किए हैं, जिसके बाद से उनके त्रियुगीनारायण में शादी के फोटोज वायरल हो रहे हैं।

आपको बता दें कि इन दिनों प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी रुद्रप्रयाग जनपद के शिव मंदिरों में जाकर दर्शन कर रहे है। बीते दिन उन्होंने तुंगनाथ धाम में अपने एक गाने की शूटिंग भी की, जबकि शनिवार को उन्होंने प्रसिद्ध शिव मंदिर त्रियुगीनारायण में पत्नी कोमल सकलानी के साथ सात फेरे लिए। मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने सुखी वैवाहिक जीवन के लिए भगवान त्रियुगीनारायण से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना कर वैवाहिक जीवन की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। वहीं भगवान त्रियुगीनारायण की महत्ता को लेकर भजन भी शूट किया।

त्रियुगीनारायण मंदिर

उनकी पत्नी कोमल सकलानी ने बताया कि त्रियुगीनारायण मंदिर में भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इस मंदिर के अंदर सदियों से अग्नि जल रही है। भगवान शिव और माता पार्वती ने इसी पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर विवाह किया था। यहां सच्चे दिल से मांगी गई मन्नत पूरी होती है, मेरी भी हुई है।

भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने कहा कि उनकी मनोकामना पूर्ण होने के बाद वह पुनः इस पवित्र स्थान पर अपनी पत्नी कोमल के साथ पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि रुद्रप्रयाग जनपद के अनेक स्थानों पर शिव मंदिर हैं। यहां कोटि-कोटि में भगवान शिव का वास है। भगवान भोले के प्रति उनकी अगाध आस्था है। इस तीर्थ की महत्ता को लेकर एक सुंदर भजन बनाया है, जिसकी यहां शूटिंग की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही यह भजन दर्शकों के बीच आयेगा।

स्थानीय तीर्थ पुरोहित सर्वेशा नंद भट्ट ने बताया कि मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी शादी से पहले भी इस पवित्र स्थान पर दर्शन को पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here