विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने तहसील मोड़ पर ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी के प्रयास के मामले का खुलासा करते हुए 4 नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये युवकों में 2 खड़कपुर देवीपुरा के, 1 ठाकुरद्वारा का तथा 1 पिथौरागढ़ का है। इनमें एक किशोर महज 13 साल का है।
आपको बता दें कि दिनांक 10-01-2025 को शैलेन्द्र वर्मा पुत्र गुलाब राम वर्मा निवासी मौ. सुभाषनगर, काशीपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने तहसील मोड़ पर स्थित श्रीनाथ ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने का प्रयास किया गया। शैलेन्द्र वर्मा की तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में धारा 305/62 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
उक्त घटना के अनावरण हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एसपी अभय सिंह व सीओ दीपक कुमार द्वारा घटना के अनावरण हेतु दिशा निर्देश निर्गत किए गए तथा पुलिस की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व सुरागरसी-पतारसी करते आज दिनांक 15-01-2025 को 4 विधि से संघर्षरत (नाबालिग) बालकों को आला ए नकब के साथ संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।
किशोरों के के पास से 1 लोहे का घन, 2 लोहे की छेनी, 3 सरिये के टुकड़े तथा 1 लोहे का पाना बरामद किया है।
पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम सिंह राठौर, चौकी प्रभारी बाँसफोड़ान मनोज धोनी, एएसआई अजीत सिंह, कां. जगदीश भट्ट तथा अनिल मनराल शामिल थे।