विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने अपने ऊपर लगे ‘बदला लेने’ के आरोपों को निराधार बताया है। एक वीडियेा जारी कर मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि जनता हमें जीत दिलवाकर ‘बदला’ लेगी। जो हमारे ऊपर, कांग्रेस पार्टी के ऊपर आरोप लगा रहे हैं, सब निराधार है, हमें तो जनता का आशीर्वाद चाहिए, जनता जिताकर हमें आशीर्वाद देगी, वही हमारा बदला होगा।
मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि बाकी मेरा कोई उद्देश्य नहीं है, मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, मेरा बयान तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है।