जनता तय करे कि उन्हें पौराणिक मंदिर चाहिएं या गली-गली में मजारें : दीपक बाली

0
375

काशी की तरह सजायेंगे काशीपुर, अवैध मदरसों को करवायेंगे बंद : बाली

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने आज प्रेस वार्ता आयोजित कर एक रोड मैप प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद काशीपुर की जनता के साथ मिलकर काशीपुर को काशी जैसी सनातन नगरी बनायेंगे। उन्होंने कहा कि यह पौराणिक शहर है। यहां पौराणिक मंदिर हैं। यहां मेले लगते हैं। कांवड़ आती हैं। इसका स्वरूप बदलने के लिए अधर्मी लोग लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां की जनता तय करे कि उन्हें पौराणिक मंदिर चाहिएं या गली-गली में मजारें चाहिएं।

बाली ने कहा कि काशीपुर में खुले अवैध मदरसों को बंद करवाया जायेगा। गौकशी पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जायेगा। बाहर से आकर यहां गौकशी करने वाले लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा। जबरन या धोखा देकर धर्मान्तरण बंद करवाया जायेगा। कोई भी गैर कानूनी काम बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

दीपक बाली ने कहा कि यहां के धार्मिक व पौराणिक स्थलों जैसे गिरीताल, द्रोणासागर, चैती मंदिर आदि अन्य पौराणिक स्थलों को मानसखंड कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। जिससे यहां का तीर्थाटन बढ़ेगा। नगर निगम के मौजूदा पार्काे और नए बनने वाले पार्कों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जाएंगे और जनता के सहयोग से उनमें वृक्षारोपण कर हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा। शहर के चौराहों और द्वारों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जायेंगे। शहर की बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जायेगा। घर-घर तक गैस पाइपलाइन पहुंचाई जाएगी।

बाली ने कहा कि नगर में जगह-जगह छोटे-छोटे पार्किंग स्थल बनायेंगे ताकि शहर में आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। महिलाओं के लिए जगह-जगह पिंक टॉयलेट बनवाये जायेंगे।

बाली ने कहा कि लव जिहाद (कलावे का छलावा), लैंड जिहाद और थूक जिहाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हैं उन्हें खाली कराकर वहां ठेले वालों के लिए वेंडर जोन बनाए जाएंगे। सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। उत्तराखंड में लागू होने वाले समान नागरिक संहिता में लोगों का पंजीकरण कराया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास का दायरा बढाया जाएगा और गरीबों को घर दिए जाएंगे। काशीपुर को ड्रग्स फ्री काशीपुर बनाया जायेगा।

बाली ने कहा कि लोग जिस मेट्रो सिटी कहते हैं। काशीपुर को उस मेट्रो सिटी का रूप दिया जाएगा। पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि बहन बेटियां सुरक्षित आ जा सके।

प्रेस वार्ता में बाली के साथ मुक्ता सिंह, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया, जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here