कामयाबी : हजारों नशीली गोलियों व कैप्सूल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0
264

हल्द्वानी (महानाद) : एसअओजी व हल्द्वानी तथा वनभूलपुरा पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 नशा तस्करों को हजारों नशीली गोलियों व कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। नशीली गोलियों की अब तक की यह सबसे बड़ी बरामदगी है।

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा चलाई गयी मुहीम ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान को सफल बनाने हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मेंएसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र नगर के पर्यवेक्षण में एसओजी एवं पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थाे /वस्तुओ की तस्करी की रोकथाम के दृष्टिगत ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कोतवाली हल्द्वानी एवं वनभूलपुरा में 2 नशे के तस्करों को 1440 नशीले कैप्सूल एवं 5100 गोलियां कुल – 6540 नशीली गोलियां एवं कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी मीणा ने बताया कि एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने नैनीताल रोड पर नगर निगम के इण्डियन ऑयल पैट्रोल पम्प के पास शान्ति नगर जाने वाली गली के पास एक युवक जैनुल आबदीन उर्फ अरमान को 480 नशीले कैप्सूल व 600 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये युवक ने बताया कि उक्त नशीली सामग्री लाईन नं. 7 में इकराम नाम का व्यक्ति बड़ी मात्रा में बेचता है।

उक्त पूछताछ पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ द्वारा टीम सहित इकराम नाम के व्यक्ति पता लगाकर उसकी मोमबत्ती की दुकान की चैकिंग करने पर 5460 नशीले कैप्सूल व गोलियां बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर इकराम ने बताया कि वह उक्त नशीली गोलियां एवं कैप्सूल ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद से लेकर हल्द्वानी में अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु बेचता है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, एसआई नरेन्द्र कुमार, हे.कां. ललित श्रीवास्तव, कां. चन्दन नेगी, राजेश बिष्ट, मौ. अजहर व सतवीर सिंह तथा थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसआई पुष्कर आर्या, कां. अरविन्द बिष्ट, संतोष बिष्ट तथा करिश्मा मेहता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here