नई दिल्ली : दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कल बुधवार को मतदान सम्पन्न हो गया। इस बार कुल 60.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्त होने के बाद जारी किये गये 11 एग्जिट पोलों में 8 ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया है जबकि 2 सर्वे आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने की संभावना दिखा रहे हैं। वहीं एक सर्वे दोनों में से किसी की भी सरकार बनने की संभावना जता रहा है।
देखें 11 एक्जिट पोल –