पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने दो नशा तस्करों को 30.35 ग्राम अवैध स्मैक व एक कम्प्यूटराइज्ड तराजू के साथ गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया।
उक्त जानकारी देते हुए कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि एसएसआई जावेद मलिक एवं एसआई गोविंद सिंह मेहता कांस्टेबल अरुण कुमार व विकास सैनी के साथ नगर में गश्त कर रहे थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति स्मैक बेच रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मोहसिन पईया पुत्र रहीश अहमद निवासी नहर पार, अब्दुल मजिद स्कूल वाली गली, नई बस्ती, जसपुर को एक पारदर्शी पन्नी के अंदर 17 ग्राम स्मैक व एक एलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा मौ. जुबैर पुत्र मौ. आफाक निवासी निकट अबू्रकर मस्जिद, नई बस्ती, जसपुर को एक पारदर्शी पन्नी में 13.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पूछताछ के दौरान दोनों नशा तस्करों ने बताया कि वे ठाकुरद्वारा से गुलनाज पत्नी नदीम नामक महिला से स्मैक खरीद कर लाते हैं और मिलकर नई बस्ती के नशेड़ी लड़कों को बेचते हैं। मोहसिन के विरुद्ध कोतवाली जसपुर में पूर्व से स्मैक तस्करी के 3-4 अभियोग पंजीकृत हैं जबकि अभियुक्त जुबैर के विरुद्ध एक अभियोग स्मैक तस्करी व एक अभियोग चोरी की घटना का दर्ज है।