महानाद डेस्क : राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य महंत सत्येंद्र दास (85 वर्ष) का आज बुधवार को निधन हो गया।
ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद महंत सत्येंद्र दास को पहले अयोध्या के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें एसजीपीजीआई मेंले जाया गया था। वह शुगर, बीपी सहित कई गंभीर बिमारियों से जूझ रहे थे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम को उन्हें देखने के लिए एसजीपीजीआई गये थे।
आपको बता दें कि महंत सत्येंद्र दास 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस से पहले से ही राम मंदिर के मुख्य पुजारी थे। उन्होंने 20 साल की उम्र से ही अपना जीवन आध्यात्मिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया था।