विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : शक के चक्कर में दूसरे पति ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने सौतेले पुत्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि कल शाम कटोराताल क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ दीपक कुमार, कोतवाल अमर चंद्र शर्मा, एसआई बिपुल जोशी आदि ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में केयर ऑफ ओमप्रकाश, वार्ड नं. 32, खान मेडिकल वाली गली, काशीपुर निवासी मृतका के पुत्र सन्नी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता रमेश चन्द्र का वर्ष 2017 मे देहान्त हो गया था। वर्ष 2018 मंे उसकी माता सुनीता देवी ने भगवान दास पुत्र तारा चन्द्र निवासी वार्ड नं. 26, ओझान, बाँसफोडान, काशीपुर से कोर्ट मैरिज कर ली थी। शादी के बाद से ही उसका सौतेला पिता भगवान दास उसकी माता पर शक करता था तथा शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता था।
सन्नी ने बताया कि दिनांक 12.02.2025 की शाम को वह जिम गया था, लगभग 8ः20 बजे उसके दोस्त अभिषेक पुत्र सीताराम निवासी वार्ड नं. 32, कटोराताल, काशीपुर ने उसे कॉल करके बताया कि तेरे पापा ने तेरी मम्मी को मार दिया है और घर से भाग गए हैं।वह तुरन्त अपने किराये के मकान में पहुँचा तो देखा कि उसके सौतेले पिता भगवान दास ने उसकी माता सुनीता देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। इस घटना को मकान मालिक के बेटे मोहित पुत्र ओमप्रकाश ने अपनी आँखो से देखा है।
सन्नी की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी भगवानदास को गिरफ्तार कर लिया है।