जसपुर (महानाद) : एक युवक की आंखों में प्यार और सच्चाई देखकर हां करने वाली युवती शारीरिक शोषण और ब्लैकमेल का शिकार हो गई। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जसपुर क्षेत्र के एक ग्राम निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2021 में वह एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी। वहाँ पर विवेक कुमार पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम भगवन्तपुर भी कोचिंग करता था, वहीं पर दोनों की मुलाकात हुई और विवेक कुमार ने उसे प्रपोज किया और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जो उसने मना कर दिया। लेकिन विवेक कुमार नहीं माना और लगातार उसके पीछे पड़ा रहा। एक दिन उसने विवेक की आँखो में प्यार और सच्चाई देखकर हाँ कर दिया।
युवती ने बताया कि उसने विवेक से साफ-साफ कहा कि वह उससे तभी कोई रिश्ता रखेगी जब वह उससे शादी करेगा, जिस पर विवेक ने अपने सिर पर हाथ रखकर अपनी माँ की कसम खाते हुए कहा था कि वह उससे हर हाल में शादी करेगा। जिसके बाद वे दोनों एक प्यार के रिश्ते में बंध गये और उनकी फोन पर बातचीत होने लगी।
युवती ने बताया कि एक दिन विवेक ने उससे कहा कि आज तुम्हें पार्टी देनी है, मेरे साथ काशीपुर चलो, तो वह विवेक के कहने पर उसके साथ मोटर साईकिल पर दिनांक 21.04.2022 को विवेक के साथ काशीपुर में बस अड्डे की तरफ ओयो होटल में ले गया। होटल में जाने के बाद विवेक ने जबरदस्ती उसके साथ सम्बन्ध बनाये। उसने विवेक को मना किया तो विवेक ने उससे कहा कि अब तो मैं तेरा पति हूँ, अब तुझे किस बात का डर है। और उसने युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये और अपने मोबाईल में वीडियो भी बनाई।
घर आने के बाद युवती ने विवेक से कहा कि तुमने मेरे साथ अच्छा नहीं किया तो विवेक कहने लगा की अगर तू मेरे बुलाने पर नहीं आयेगी तो मैं तेरी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। वीडियो का डर दिखाकर एक दिन विवेक उसे टोल टैक्स, कुण्डा के पास एक होटल में लेकर गया और उसके साथ फिर से जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये। सम्बन्ध बनाते हुए विवेक कहता था कि अब तो वह उसका पति है, शादी के बाद भी तो यही सब करना है, तू क्यूं घबरा रही है।
युवती ने बताया कि कुछ दिनों तक ऐसे ही चलता रहा, फिर उसने भी विवेक को इज्जत- बेइज्जती के कारण अपना पति मान लिया था। उसने विवेक से रिश्ते की बात को लेकर अपनी माता से बताया तो उसके माता-पिता मेरा रिश्ता लेकर विवेक के घर पर गये तो विवेक की माता इन्द्रावती और पिता अजब सिंह, भाई गुरमीत सिंह ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके माता पिता को घर से भगा दिया। फिर कुछ लोगों की बात मानकर विवेक के माता-पिता ने रिश्ते के लिए हाँ बोल दिया था और उसके परिवार वालों ने विवेक के घर पर जाकर रिश्ता पक्का कर दिया था। इस दौरान भी लगातार विवेक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा।
युवती ने बताया कि कुछ दिनों बाद उसके माता-पिता शादी की तारीख पक्की करने के लिए विवेक के घर पर गये तो विवेक की माता इन्द्रावती और पिता अजब सिंह , भाई गुरमीत सिंह ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके माता-पिता को घर से भगा दिया और कहा कि बड़े घर के लड़के ऐसे ही करते हैं। अगर हमारा बेटा 10 जगह कीचड़ में मुँह मारकर आयेगा तो क्या हम गन्दगी को अपने घर के अन्दर ले आयेंगे।
युवती ने आरोप लगाया कि विवेक ने उसे बहला फुसलाकर उससे शादी का वादा करते हुए, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और विवेक के घरवालों ने उसके परिवार के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी है। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त 4 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(1), 352, 69 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई रुचिका रानी के सुपुर्द की है।