विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर को जलभराव से मुक्ति दिलाने की कवायद शुरु हो गई हैं। मेयर दीपक बाली ने जनता से किए गए अपने वादे को निभाते हुए काशीपुर के इतिहास में पहली बार जल भराव की समस्या को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर होने वाले समाधान का प्रजेंटेशन किया और नगर निगम सभागार में आहूत बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों, पार्षदों एवं नगरवासियों के सुझाव लिए। मेयर बाली ने विभागीय अधिकारियों के साथ स्टेशन रोड का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
आपको बता दें कि जल भराव की समस्या काशीपुर की सबसे बड़ी समस्या है, जिसके समाधान के लिए मेयर दीपक बाली ने चुनाव से पूर्व ही वादा किया था कि वह इस समस्या का अवश्य निदान करायेंगे। मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर पर दरियादिली दिखाते हुए जलभराव की समस्या के निदान हेतु जिन-चार शहरों के लिए कार्य योजना बनाई है, उसमें काशीपुर का नाम भी शामिल किया है। अब काशीपुर के पूरे ही क्षेत्र के सभी वार्डों के जल भराव की ड्रेनेज सिस्टम कार्य योजना तैयार की गई है।
इस संबंध में आज नगर निगम सभागार में शहर के सामाजिक संगठनों, गणमान्यों एवं आमजन की एक बैठक बुलाई गई थी ताकि सभी प्रेजेंटेशन को देखकर अपने-अपने सुझाव दे सकें और प्रेजेंटेशन में जो क्षेत्र रह गए हो उनका नाम शामिल किया जा सके। प्रेजेंटेशन बीकेएस इंफ्रा टच कंपनी के एमएम डॉक्टर सुभाष प्रसाद राय हाइड्रोलॉजिस्ट द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि यदि शहर के पानी को नदियों में डाल दिया जाए तो कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन समस्या इसलिए उत्पन्न हुई की शहर के नालों से पानी को नहरों में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि अगले 50 वर्ष तक जलभराव की समस्या न हो यह मानकर कार्य योजना तैयार की गई है।
मेयर दीपक बाली ने कहा कि सभी वार्डाे में जल भराव की समस्या का निदान कराया जाएगा और हर वार्ड में एक मास्टर नाला बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के विकास के लिए जो भी योजनाएं बनाई जाएंगी उन्हें अमल में लाने से पहले जनता को प्रेजेंटेशन करके उस योजना को और बेहतर करने के सुझाव मांगे जाएंगे।
आज की बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय जॉन, मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता वीके चंद्र पाणी, अपर सहायक अभियंता राजू कुमार, अवर अभियंता अजय चौहान, नगर निगम के कार्यालयधीक्षक विकास शर्मा तथा विभिन्न पार्षद तथा केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई, वरिष्ठ भाजपा नेत्री मुक्ता सिंह, संजय भाटिया, संजय चतुर्वेदी, डॉ. यशपाल रावत, ईश्वर चंद्र गुप्ता, मुकेश चावला, सतविंदर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा, जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया, चौधरी समरपाल सिंह, राशिद फारूकी, राजीव परनामी, मनोज बाली, देव प्रजापति, पुष्कर बिष्ट, मौहम्मद सादिक, पवित्र शर्मा, अनिल मित्तल, अब्दुल कादिर, बिट्टू राणा, ममता, शंभू लखेड़ा, सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।
बैठक के बाद में मेयर श्री बाली ने स्टेशन रोड का स्थलीय निरीक्षण किया, क्योंकि इस क्षेत्र में भी काफी जलभराव होता है। मेयर ने नगरवासियों से अनुरोध किया है कि जलभराव की समस्या के बारे में जिस किसी को भी अपने सुझाव देने हो वह दो-चार दिन में नगर निगम में अपने सुझाव उपलब्ध करा सकते हैं।