विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत काशीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने 5000 रुपये के ईनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस उसकी तलाश पिछले 8 महीनों से कर रही थी।
आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गए अभियान के अनुक्रम में एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेशों के अनुपालन व एसपी अभय सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कोतवाली काशीपुर में दर्ज एफआईआर नंबर 315/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 5000 रुपये के ईनामी व विगत 8 माह से फरार चल रहे अभियुक्त बलजिन्दर सिंह को कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि अभियुकत खरनाक गैंगस्टर है जो अपना गैंग बनाकर चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देता है।
पुलिस टीम में कोतवाल अमर चंद्र शर्मा, एसआई चन्दन सिंह बिष्ट, संतोष देवरानी, कां. मुकेश कुमार, कुलदीप, किशोर, दर्शन सिंह तथा जगदीश प्रसाद शामिल थे।