फ्लाई ओवर पर भीषण एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

0
1034

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पतरामपुर फ्लाई ओवर पर एक भीषण एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

आपको बता दें कि आज मंगलवार की सुबह लगभ्ीाग 7 बजे टाटा पंच कार संख्या यूके 06 बीजे 5591 बिजनौर की ओर से रुद्रपुर की तरफ जा रही थी कि तभी तेज रफ्तार होने के कारण के कारण कार अनियंत्रित हो गई और उसने जसपुर-पतरामपुर मार्ग पर पतरामपुर फ्लाई ओवर के पास दो बाइकों को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे प्लेटिना बाइक संख्या यूके06 बीएफ 7591 के चालक बलदेव सिंह (45 वर्ष ) पुत्र जस्सा सिंह निवासी मनोरथरपुर, पतरामपुर, जसपुर तथा सीटी 100 मोटर साइकिल संख्या यूके 18 एच 4522 के चालक विक्रम सिंह (45 वर्ष ) पुत्र रामकिशन सिंह निवासी बगीची, जसपुर (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर एसएसआई जावेद मालिक मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों मदद से एम्बुलेंस 108 के माध्यम से घायलों को तत्काल उपचार हेतु जसपुर सरकारी अस्पताल भिजवाया गया, जहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जिन्हें उपचार हेतु काशीपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

वहीं, इलाज के दौरान मोटर साइकिल चालक विक्रम सिंह की मृत्यु हो गई। मृतक विक्रम सिंह के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जबकि गंभीर रूप से घायल बलदेव सिंह का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को सूत मिल पुलिस चौकी परिसर में खड़ा करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here