महानाद डेस्क : योगी सरकार ने आज बुधवार को बम्पर तबादले करते हुए 41 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं।
कानपुर नगर के एसडीएम जंगबहादुर यादव को एडीएम रामपुर बनाया गया है।
देवरिया के एडीएम गौरव श्रीवास्तव को सिद्वार्थ नगर का एडीएम बनाया गया है।
मेरठ की अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय को एडीएम मुरादाबाद बनाया गया है।
एडीएम बरेली दिनेश को मऊ का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है।
बस्ती के एसडीएम विनोद कुमार पांडेय को फिरोजाबाद का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
आगरा के एसडीएम संजीव कुमार शाक्य को एडीएम प्रयागराज बनाया गया है।
एसडीएम हमीरपुर खालिद अंजुम को एडीएम सीतापुर बनाया गया है।
प्रतापगढ़ के एसडीएम भारत राम को एडीएम बुलंदशहर बनाया गया है।
वाराणसी के एसडीएम अशोक कुमार यादव को एडीएम ललितपुर बनाया गया है।
अयोध्या के एसडीएम संदीप कुमार श्रीवास्वत को एडीएम बदायूं बनाया गया है।
जौनपुर के एसडीएम ज्ञान प्रकाश यादव को एडीएम सिद्धार्थनगर बनाया गया है।
संतकबीर नगर के एसडीएम रमेश चन्द्र को एडीएम सोनभद्र बनाया गया है।
एसडीएम वाराणसी नीरज प्रसाद को एडीएम औरैया बनाया गया है।
एसडीएम प्रयागराज रमेश मौर्य को एडीएम एटा बनाया गया है।
एसडीएम हमीरपुर राजेश चन्द्र को एडीएम मेरठ बनाया गया है।
एसडीएम बाराबंकी राम आसरे वर्मा को एडीएम सहारनपुर बनाया गया है।
एसडीएम देवरिया मंजूर अहमद अंसारी को एडीएम कासगंज बनाया गया है।
एसडीएम हापुड़ लवी त्रिपाठी को अपर नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ बनाया गया है।
एसडीएम देवरिया अंगद यादव को एसडीएम बुलंदशहर बनाया गया है।
एसडीएम रायबरेली आशुतोष राय को पर नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद बनाया गया है।
देखें पूरी लिस्ट –