पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा सामाजिक माहौल खराब कर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसपी अभय सिंह तथा सीओ दीपक सिंह के आदेशानुसार मंगलवार को कोतवाली जसपुर पुलिस टीम द्वारा सायंकालीन गश्त के दौरान हाइवे किनारे, सड़क, पुलिया आदि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल खराब करने वाले 7 शराबियों को निरुद्ध कर थाने पर लाकर परिवारजन और परिचित लोगो को बुलाकर भविष्य में पुनः गलती ना दोहराने का वादा लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश सिंह ढकरियाल द्वारा उचित हिदायत देकर 81 पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ा गया।
बता दें कि सभी लोग नगर जसपुर के प्रमुख स्थायी निवासी बताये जाते हैं। सार्वजनिक स्थल पर बार बना कर शराब पीने के मामले में पुलिस के आकस्मिक छापामार अभियान के वाद मदिरा प्रेमियों में हड़कंप मचा हुआ है।
