विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा अपनी सहेली के संग गायब हो गई। छात्रा के दादा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा व उसकी सहेली की तलाश शुरु कर दी है।
न्यू आवास विकास, काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 17.5 साल की पौती अपनी एक सहेली के साथ दिनांक 25-03-2025 की सुबह 9 बजे से कहीं गायब है। उन्होंने उसकी काफी तलाश की, परन्तु वह नहीं मिली। उन्होंने युवतियों के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 140(3) (अपहरण) के तहत गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच एसआई गणेश पांडेय के हवाले की है।
