60 दिन में 60 करोड़ के काम, 5 साल में करेंगे 5000 करोड़ के काम : दीपक बाली

0
195

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मेयर दीपक बाली ने आज प्रेस वार्ता आयोजित कर अपने 60 दिनों के कार्यों का ब्यौरा दिया। मेयर बाली ने कहा कि क्षेत्र की देवतुल्य जनता द्वारा दिए गए वोट रूपी आशीर्वाद और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निरंतर मिल रहे असाधारण सहयोग के चलते उन्होंने विगत 60 दिनों में 63 करोड़ 17 लाख 50 हजार रुपये के कार्यों को धरातल पर उतार दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी योजना उनके 5 साल के कार्यकाल में काशीपुर में 5000 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाने की है।

उन्होंने बताया कि उनके अब तक के 60 दिनों के कार्यकाल में प्रथम एवं द्वितीय चरण में 40 करोड़ 43 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाली नालियों सहित 275 सड़कों का निर्माण कार्य धरातल पर गतिमान है और आज अपने कार्यकाल के 60 दिन पूरे होने पर उनके द्वारा तीसरे चरण में 22 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से 227 सड़कों की निर्माण प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

प्रेस वार्ता के दौरान मेयर दीपक बाली ने कहा कि उन्होंने चुनाव में लिए गए सभी संकल्पों को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है और काशीपुर की सूरत बदलने के लिए उनके प्रयास निरंतर जारी हैं। काशीपुर पर जगत जननी मां बाल सुंदरी का हमेशा ही आशीर्वाद रहा है और उन्हीं के आशीर्वाद का परिणाम है कि इस बार मां का डोला चमचमाती लाइटों और पक्के मार्ग से होकर मेला प्रांगण स्थित मां के मंदिर पहुंचा है। मां बाल सुंदरी का यही आशीर्वाद रहा तो काशीपुर ऐतिहासिक ढंग से बदलता नजर आएगा।

बाली ने कहा कि उनके द्वारा लिए गए संकल्पों के अलावा भी अनेक विकास कार्य गतिमान हैं। उन्होंने विगत 7 फरवरी को शपथ ग्रहण करते हुए अपनी जनता जनार्दन को साक्षी मानकर सुंदर, स्वस्थ और सुरक्षित काशीपुर बनाने का जो वादा किया था उसको पूरा करने में वे दिन रात लगे हुए हैं और यह सब प्रदेश के युवा हृदय सम्राट तथा विकास की दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की काशीपुर के प्रति उनकी विशेष उदारता और अथाह प्यार का ही परिणाम है कि उनके द्वारा शपथ लेने के तुरंत बाद प्रथम चरण में 18 करोड़ 86 लाख 76 हजार रुपए की लागत से नालियों सहित बनने वाली 117 सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया था, जिनका कार्य प्रगति पर है।

उसके बाद उन्होंने दूसरे चरण में 21 करोड़ 56 लाख 74हजार रुपए की लागत से बनने वाली 161 सड़कों की शुरुआत कराई। इन पर भी कार्य गतिमान है और अब तीसरे चरण में 22 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 227 सड़कों के निर्माण संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद मई माह मे शुरू हो जाएंगे।

मेयर बाली ने बताया कि कुल मिलाकर 63 करोड़ 17 लाख 50 हजार रुपए से नालियों सहित बनने वाली 505 सड़कें धरातल पर बनती नजर आएंगी और वर्षा ऋतु से पूर्व नगर व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें, नाली एवं पुलिया बनी नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है और प्रथक रूप से 2000 लाइटें और खरीदी जा रही हैं, जिनके लगने के बाद पूरे काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी अंधेरा नजर नहीं आएगा।

उन्होंने कहा कि इन सभी विकास कार्यों को धरातल पर उतारने हेतु जहां एक और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आशीर्वाद रहा है वहीं विकास कार्यों को धरातल पर उतारकर काशीपुर की जनता जनार्दन को समर्पित करने में मेरे सभी पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग रहा है, जिनका मैं दिल की गहराइयों से आभारी हूं और उन्हें साधुवाद देता हूं।

वहीं, ‘महानाद’ द्वारा नगर के अतिक्रमण, ई-रिक्शाओं की भीड़ और जेल रोड पर एक ओर बन रही पार्किंग और दूसरी तरफ फिर से ठेले-रेहड़ी वालों किये जा रहे अतिक्रमण तथा दुकानदारों का कूड़ा लेने की कोई व्यवस्था पर सवाल पूछ जाने पर मेयर दीपक बाली ने कहा कि वे इन सभी के लिए योजना बना रहे हैं और जल्दी ही शहर को इन चीजों से निजात मिलेगी।

मेयर दीपक बाली द्वारा 60 दिन में कराए गए 63 करोड़ रुपए के कार्यों से खुश होकर काशीपुर डेवलपमेंट फोरम, धर्म यात्रा महासंघ, हिंदू राष्ट्र शक्ति, बार एसोसिएशन, देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, पंजाबी रामलीला कमेटी द्वारा नगर निगम सभागार में उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पार्षद अनीता कंबोज, वैशाली गुप्ता, राशिद फारुकी, मयंक मेहता, अशोक सैनी, शाह आलम, अंजना, बीना नेगी, दीपा पाठक, भाजपा नेत्री मुक्ता सिंह, राहुल पैगिया, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, चौधरी समरपाल सिंह, मुकेश चावला, जतिन नरूला, योगेश विश्नोई, अमन बाली, जसवीर सिंह सैनी, बार एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, राजीव घई, चक्रेश जैन, जसपाल जस्सी, शोभित गुड़िया, केके अग्रवाल एडवोकेट, राजकुमार सेठी, बिट्टू राणा, अभिताभ सक्सैना एड., अजय सौदा बन्नू, मनोज बाली, मुकेश पाहवा, संजय भाटिया, राजीव सेतिया सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here