ब्रेकिंग काशीपुर : 20 कुन्तल अवैध मांस के साथ 2 शातिर गिरफ्तार

0
320

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : प्रतापपुर चौकी पुलिस ने 2 शातिर तस्करों को 20 कुन्तल अवैध मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपदस्तर पर अवैध तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये गए अभियान के क्रम में एसपी अभय सिंह तथा सीओ दीपक सिंह के निर्देशन व कोतवाल काशीपुर अमर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान आज दिनांक 07.04.2025 को चौकी प्रतापपुर क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन संख्या यूके06-सीबी- 8667 पिकअप से रकीब पुत्र हबीब अहमद निवासी वार्ड नं. 25, फतेहउल्लागंज, ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद तथा मौहम्मद दीन पुत्र हफीजुल रहमान निवासी जामा मस्जिद के पास, भोजपुर, जिला मुरादाबाद के कब्जे से लगभग 20 कुन्टल अवैध मांस बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि बरामद मांस अवैध रूप से उ.प्र. के सम्भल क्षेत्र से लाया जा रहा था। बरामदा मांस के सम्बन्ध में अभियुक्तों द्वारा वैध दस्तावेज व लाईसेन्स/ परमिट उपलब्ध नहीं कराया गया, साथ ही दूषित/फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराये गये हैं। बरामद अवैध मांस व दूषित कागजात के आधार पर कोतवाली काशीपुर में धारा – 11(ठ) पशु क्रूरता अधिनियम, 318(4), 61(2), 325 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में कोतवाल अमर चन्द शर्मा, प्रतापपुर चौकी इंचार्ज सौरभ कुमार भारती, एसआई देवेन्द्र सिंह सामन्त, कां. दीपक जोशी तथा नरेन्द्र टम्टा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here