जसपुर में मर्डर : धारदार हथियार से युवक की हत्या, बिजली घर के पास मिला शव

0
263

जसपुर (महानाद) : बिजली घर के पास एक 37 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम निवारमंडी, जसपुर निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र स्व. सुखन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 22.04.2025 की सुबह के लगभग 7 बजे उसके और उसके भतीजे अमन के मोबाईल नम्बर पर थाने से फोन आया कि बिजली घर के पास बाबूराम सिंह नाम का व्यक्ति पड़ा है, जल्दी से यहां पर आ जाओ।

महेन्द्र सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने पर वह अपने बेटे अंकित और भतीजे अमन के साथ बिजली घर के पास पहुँचा तो देखा कि सड़क किनारे एक खाली प्लाट में उसके भाई बाबूराम सिंह (37 वर्ष) का शव पड़ा हुआ था। बाबूराम के चेहरे पर रेत लिपटी हुई थी और कपड़े कुछ खुले हुए थे, बाबूराम का गला किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेरहमी से धारधार हथियार से रेता गया था। उन्होंने बाबूराम सिंह के शव को देखकर उसकी पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर मोर्चरी में भेज दिया।

महेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके भाई को कुछ लोगो द्वारा कल दिन के समय देखा गया था, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके भाई बाबूराम सिंह की धारधार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई है। उसने अपने भाई की हत्या के खुलासे की मांग की है।

महेन्द्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसएसआई जावेद मलिक के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here