डीएम ने बदल दिया स्कूलों का टाइम, न मानने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

0
970

रुद्रपुर (महानाद) : बढ़ती गर्मी को देखते हुए डीएम उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया ने जिले भर के स्कूलों का टाइम बदल दिया है। उकत आदेश को न मानने वाले स्कूल के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 (ख) के सुसंगत प्राविधानों को आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 (ख) के सुसंगत प्राविधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी।

उक्त आदेश जारी करते हुए डीएम उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि ग्रीष्मऋतु के दृष्टिगत वर्तमान में मौसम सम्बन्धी विश्लेषण एवं मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के अनुसार तापमान में अत्याधिक वृद्धि दर्ज किये जाने की सम्भवना है, जिससे उच्च तापमान का प्रभाव स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर पड़ने से प्रतिकूल प्रभाव जैसे स्वास्थ्य सम्बन्धी विकार, ऊष्माघात (लू-लगना) निर्जलीकरण डीहाइड्रेशन के दृष्टिगत आगामी हीट वेव की सुरक्षात्मक कार्यवाही ससमय किया जाना नितान्त आवश्यक है।

अतः वर्तमान में देखी जा रही उच्च तापमान की समस्या के कारण जनपद में संचालित (कक्षा 1 से 12 तक) समस्त राजकीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की समय सारणी को ग्रीष्मकाल के दौरान अल्पकाल समय प्रातः 07ः00 बजे से प्रातः 11ः30 बजे तक संचालित करने के आदेश प्रभावी किये जाते हैं।

उपरोक्त आदेश के विचलन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 (ख) के सुसंगत प्राविधानों को उल्लंघन माना जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here