विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम काशीपुर ने रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) को सजाने और उसके नीचे पार्किंग बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। आरओबी के नीचे पार्किंग बनाने से लोगों को अपने वाहनों को वहां पार्क कर शहर से खरीदारी करने में आसानी होगी तो चालान कटने का डर भी समापत हो जायेगा।
आपको बता दें कि मेयर दीपक बाली के प्रयासों के चलते अब पौराणिक एवं धार्मिक नगरी काशीपुर सनातनी संस्कृति की छटा में रंगा दिखाई देगा और शहर के लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी ओवर ब्रिज पर विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों भगवान श्री केदारनाथ, बदरीनाथ, मां गंगोत्री एवं यमुनोत्री सहित महापुरुषों के विहंगम दर्शन होंगे। इससे न केवल हमारी सनातनी संस्कृति का उत्कृष्ट संदेश जाएगा बल्कि चमचमाता हुआ काशीपुर भी अपनी पौराणिक धार्मिक नगरी होने का परिचय कराता नजर आएगा।
इसके लिए नगर के महाराणा प्रताप चौक पर बने आरओबी पर नगर निगम द्वारा उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों भगवान केदारनाथ, बद्रीनाथ, मां गंगोत्री एवं यमुनोत्री की सुंदर कलाकृतियां बनवाई जा रही हैं। आरओबी की पुताई का कार्य भी शुरू हो गया है, जिसका मेयर दीपक बाली ने खुद स्थलीय निरीक्षण भी किया है। बाली ने बताया कि नगर निगम द्वारा कराए जा रहे इस सौंदर्यीकरण का काम शाव्यास एग्रोनिक्स कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

उधर, शहर में पार्किंग ना होने से नगर के दुकानदारों एवं दूर दराज के क्षेत्र से खरीदारी करने हेतु आने वाले लोगों की विकट समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर बने आरओबी के नीचे फैली अव्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के तहत जनहित में बीते रोज पार्किंग हेतु ठेके की नीलामी कर दी गई । इस नीलामी से मिलने वाले 16 लाख 25 हजार रुपए नगर के विकास कार्यों पर खर्च होंगे।
बता दें कि कि नगर में जीजीआईसी के सामने जेल में जो पार्किंग थी, उस पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण दूसरी पार्किंग ना होने से नगर के आसपास के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से काशीपुर में खरीदारी करने आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। वे यदि ओवरब्रिज के नीचे अपने वाहन खड़े करके दुकानों पर खरीदारी करने जाते थे तो अव्यवस्थित यातायात को सुचारू रखने हेतु पुलिस उन वाहनों का चालान काट देती थी, जिससे खरीदारी करने आने वाले स्त्री पुरुष भी परेशान थे और ग्राहकों के न आने से बाजार के दुकानदारों की रोजी-रोटी पर भी बहुत दुष्प्रभाव पड़ रहा था। दूसरे ओवर ब्रिज के नीचे निरंतर ई-रिक्शाओं, टेंम्पोे और निजी वाहनों के बेतरतीब खड़ा होने से मुख्य चौराहे पर पूरी तरह से अव्यवस्था फैली हुई थी। नगर की जनता भी बेहद परेशान थी और इन वाहनो के खड़े होने से नगर निगम को भी कोई राजस्व प्राप्ति नहीं हो रही थी।
अब इस अव्यवस्था को सुधारने हेतु एवं प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के लिए जारी शासनादेश के तहत दूसरे शहरों की तरह काशीपुर नगर निगम ने भी ओवर ब्रिज के नीचे पार्किंग बनाने का निर्णय लिया और बीते रोज हुई टेंडर प्रक्रिया के तहत 16 लाख 25 हजार रुपए में इस पार्किंग का ठेका कर दिया गया है। पार्किंग के इस ठेके के होने से अनेक लाभ होंगे। इससे प्राप्त राजस्व राशि शहर के विकास कार्यों पर खर्च होगी, खरीदारी करने आने वाले स्थानीय और बाहरी लोगों के साथ-साथ स्थानीय जनता को भी व्यवस्थित पार्किंग होने से अव्यवस्थित यातायात से मुक्ति मिलेगी, पुलिस को भी यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सुगमता होगी, लोगों के वाहन सुरक्षित रहेंगे और वाहन स्वामी पुलिस द्वारा चालान काटे जाने से होने वाली आर्थिक एवं मानसिक परेशानी से मुक्त होकर सुगमता से खरीदारी करेंगे जिससे शहर के दुकानदारों का भी फायदा होगा और सुंदर सुरक्षित और व्यवस्थित काशीपुर बनाने में मदद मिलेगी।