नर्स को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला ठाकुरद्वारा निवासी युवक गिरफ्तार

0
543

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आत्महत्या प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए एक नर्स को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले ठाकुरद्वारा निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि दिनांक 27.04.2025 को थाना हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत एक हॉस्पिटल में कार्यरत महिला नर्स द्वारा अपने निवास स्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। इस संबंध में मृतका के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 108 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए एएसपी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, एवं सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाल हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। मामले की जांच एसएसआई रोहताश सिंह सागर द्वारा संपादित की गई।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच, मोबाइल फॉरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण व अन्य माध्यमों से जांच करने पर पाया गया कि एक व्यक्ति मौहम्मद हारून (27 वर्ष) पुत्र मोहम्मद इशहाक निवासी ग्राम मुनीमपुर, ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद का है, जो मृतका का दूर का रिश्तेदार था तथा पिछले 10-12 वर्षों से संपर्क में था। जबकि मृतका की 3 वर्ष पूर्व शादी हो चुकी थी। हारून द्वारा मृतका के साथ कई बार झगड़ा एवं मारपीट की गई तथा मृतका से ऑनलाइन पैसे भी लिए जाते थे। अभियुक्त मृतका पर विवाह के लिए दबाव बना रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर मृतका ने आत्महत्या कर ली।

उक्त अभियुक्त मौहम्मद हारून को दिनांक 11.05.2025 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश पारित किए गए।

पुलिस टीम में एसएसआई रोहताश सिंह सागर, एसआई महेंद्र प्रसाद, कां. अरविन्द कुमार, हे.कां. इशरार नबी, कां. संतोष बिष्ट तथा कुंदन सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here