विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : दो लोगों की लड़ाई में बीच-बचाव करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया और उसने अपना सिर फुड़वा लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मो. थाना साबिक, काशीपुर निवासी अमित कुमार अरोरा पुत्र नन्दलाल अरोरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 18.05.25 की शाम के 7.00 बजे वह किसी कार्य हेतु अपनी साईकिल से बाजार जा रहे थे, तो रास्ते में राधा कृष्णा मन्दिर के पीछे अमित दुआ की दुकान के पास मेरे जानने वाले राजेश सिंह व संदीप सक्सैना के बीच बातचीत व विवाद चल रहा था और वे लड़ने झगड़ने को तैयार थे।
अमित ने बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वे दोनों पक्षों का बीच-बचाव कराने लगे तभी संदीप सक्सैना पुत्र गोपाल सक्सैना व उसकी पत्नी कृति सक्सैना निवासी मौहल्ला कानूनगोयान, काशीपुर ने उनके साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी और जमीन से किसी चीज को उठाकर गंभीर चोट मार दी जिससे वह लहूलुहान हो गये, जब आसपास के लोग आने लगे तो संदीप सक्सैना व उसकी पत्नी कृति सक्सैना उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये।
अमित ने बताया कि उनके सिर व कान पर गंभीर चोटें आयी हैं, उन्होंने पति-पत्नी दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
अमित अरोरा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 3351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जय प्रकाश चंद्र के हवाले की है।