काशीपुर के कई मेडिकल स्टोरों पर छापे, एक मेडिकल किया सील

0
750
मेडिकल स्टोर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देश पर कल सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने अपनी टीम के साथ काशीपुर के कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान अनियमिततायें पाए जाने पर एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।

आपको बता दें कि सोमवार को उधम सिंह नगर जिले के सीनीयर ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार और नैनीताल की ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने अपनी टीम के साथ काशीपुर में कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की।

छापेमारी के बाद ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि काशीपुर में डॉक्टर लाइन स्थित दो मेडिकल स्टोर संचालक दवा खरीद-फरोख्त के अभिलेख नहीं दिखा सकें। दोनों मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। वहीं डॉक्टर लाइन में ही स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक दवाई खरीद के बिल नहीं दिखा सके। उन्हें बिल दिखाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।

उधर, गंगे बाबा रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस सत्यापन नहीं कराने पर उसको सील कर दिय ागया।

छापामार टीम में एएनटीफ रुद्रपुर के कौशल भाकुनी, ड्रग इंस्पेक्टर निधि शर्मा, हर्षिता, शुभम कोटनाला, पंकज पंत, पूजा रानी, अर्चना गहतोड़ी, पूजा जोशी, कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज बिपुल जोशी, एएसआई प्रकाश सिंह बोरा, कां. प्रेम कनवाल, काशीपुर व जसपुर का तहसील प्रशासन आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here