हल्द्वानी (महानाद) : आज दिनांक 26.05.2025, सोमवार की देर रात्रि 2.00 बजे से 27.05.2025, मंगलवार की प्रातः 09 बजे तक हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
आपको बता दें कि माह दिसम्बर 2024 को थाना भीमताल क्षेत्रान्तर्गत एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गयी थी। उक्त दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस को निकालने का कार्य रोडवेज कर्मचारियो द्वारा आज दिनांक 26.05.2025 की देर रात्रि 2.00 बजे से 27.05.2025 की प्रातः 9 बजे तक किया जायेगा, जिस कारण आज देर रात्रि 2 बजे से 27.05.2025 की प्रातः 9 बजे तक हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
बता दें कि अल्मोड़ा, भवाली, पिथौरागढ़ से काठगोदाम हल्द्वानी को जाने वाला समस्त यातायात भवाली-मस्जिद तिराहा- ज्योलीकोट होकर अपने गंतव्य को जायेगा तथा हल्द्वानी, काठगोदाम से पहाड़ को जाने वाला समस्त यातायात, भीमताल तिराहा काठगोदाम से ज्योलीकोट, बीरभट्टी, मस्जिद तिराहा भवाली होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।