spot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_img

कपड़े के व्यापारी से ठग लिये 1 करोड़ 65 लाख रुपये और 3.75 एकड़ जमीन

विकास अग्रवाल
कुंडा/काशीपुर (महानाद) : गढ़ीनेगी निवासी एक कपड़े के व्यापारी ने 7 लोगों पर उसे जमीन खरीदवाकर मोटे प्रोफिट का लालच देकर उससे 1 करोड़ 65 लाख रुपये और 3.75 एकड़ जमीन ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

गढ़ीनेगी, कुंडा निवासी प्रमार्थ छाबडा पुत्र राजेन्द्र कुमार ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कपड़े का व्यापारी है, उसके यहां ग्राम बांसखेड़ा, काशीपुर निवासी मोहित पुत्र स्व. संजीव कुमार अक्सर आता रहता था, उसने मई 2024 में उससे व उसके पिता से कहा कि कहाँ कपड़े की दुकान के चक्कर में पड़े हो, मैं एक ऐसा सौदा कराता हूँ, जिसमें आपके तीन से चार करोड़ रुपये बच जायेंगे।

प्रमार्थ ने बताया कि इसके बाद मोहित ने उनकी मुलाकात दिनांक 27.05.2024 को कुंडा के एक होटल में अरपिन्दर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र विरसा सिंह, निवासी छीना फार्म, ढकिया गुलाबो, काशीपुर, बलवन्त सिंह पुत्र सन्तोख सिंह, निवासी ग्राम बक्सौरा, थाना कुण्डा मिले, इन लोगों ने बताया कि हमारे पास एक जमीन ग्राम बक्सौरा, थाना कुण्डा में है, और दस लाख रुपये बयाना देते ही जमीन महंगे रेट में बिक जायेगी, उसका खरीदार बरेली का व्यापारी है, जिसका नाम अमरजीत सिंह है और जमीन दोगुने रेट पर हम लोग बेच देंगे।

प्रमार्थ ने बताया कि उन लोागों ने बताया कि जमीन जो बरेली के व्यापारी अमरजीत सिंह को पसन्द आयी है, वह सतनाम सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम बक्सौरा, थाना कुण्डा की है और कुल सात एकड़ जमीन है, इसका सौदा एक करोड़ पिच्चानवे लाख रुपये एकड़ में हुआ है, फिल्हाल 10 लाख रुपये एडवांस देकर जमीन रोक लेते है, और इसे तुरन्त दोगुने रेट में आगे बेच देंगे। उनकी बातों पर विश्वास करते हुये उसने व उसके पिता ने 2.5 लाख रुपये दे दिये, जिसके बाद मोहित ने अपने बैंक की कॉपी उसके व्हाट्सअप पर भेजकर कहा कि 10 लाख रुपये सतनाम सिंह पर पहुँचा दिये गये है, फिर उसके बाद इन लोगों ने बताया कि सतनाम सिंह की जमीन का सौदा पक्का हो गया है।

प्रमार्थ ने बताया कि उसके कुछ दिन बाद दिनांक 4.7.2024 को उसे रामनगर रोड, काशीपुर स्थित एक होटल में बुलाया जहाँ सतनाम सिंह, अरपिन्दर सिंह उर्फ हैप्पी व मोहित पूर्व से ही बैठे हुये थे, इनके द्वारा बताया गया कि सतनाम सिंह सौदा कैंसिल कर रहे हैं और बयाना समाप्त हो रहा है, यदि सौदा बनाये रखना है तो इन्हें कुल सौदे की रकम में से 25 प्रतिशत का भुगतान करना होगा और सतनाम सिंह गुस्से में आग बबूला हो गया, उसके बाद वह वापस आ गया और यह बात अपने पिता को बतायी, तो मोहित, अरपिन्दर सिंह उर्फ हैप्पी व बलवन्त सिंह द्वारा दबाव बनाया गया कि आप 25 प्रतिशत के हिसाब से एक करोड तीस लाख रुपये अदा करें जिस पर उन्होंने एक करोड़ तीस लाख रुपये मोहित, अरपिन्दर सिंह उर्फ हैप्पी व बलवन्त सिंह को दे दिये।

प्रमार्थ ने बताया कि इसके बाद इनके द्वारा बताया गया कि अब कोई समस्या नहीं आयेगी, सौदा पक्का है, और बरेली वाली पार्टी भी राजी है, और सतनाम सिंह की जमीन का एक फर्जी एग्रीमेण्ट बनाकर अरपिन्दर सिंह उर्फ हैप्पी ने मालिक बताकर स्वयं हस्ताक्षर करके कूटरचित स्टाम्प उन्हें थमा दिया, इसके बाद बरेली वाली पार्टी अमरजीत सिंह उन्हें काशीपुर रोड, रुद्रपुर में एक होटल में मिला, और उसके द्वारा बताया गया कि उसे इस जमीन के साथ साथ आठ एकड़ जमीन और लेनी है, जोकि सतनाम सिंह के गाँव में उसके पड़ोस में बलवन्त सिंह की है। फिर उन्होंने मोहित, अरपिन्दर सिंह उर्फ हैप्पी के साथ मिलकर बलवन्त सिंह की आठ एकड़ जमीन खरीदने का सौदा भी किया, और उनके द्वारा 15 लाख रुपये एडवांस बलवन्त सिंह को दिये गये, फिर बलवन्त सिंह ने अपने साले कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह, निवासी मलपुरी तहसील जसपुर से मिलवाया, और कुलदीप सिंह ने कहा कि मैं आपको उधार रकम ब्याज पर दे दूंगा, बदले में आपको अपनी भूमि गिरवी रखनी होगी, फिर उसके बाद उसके पिता ने अपनी ग्राम किलावली, व ग्राम गढ़ीनेगी स्थित भूमि कुलदीप सिंह के पास बन्धक रखी, जिसका गिरवीनामा भी 02.07.2024 को तहसील काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर में पंजीकृत कर दिया गया।

प्रमार्थ ने बताया कि बाद में उन्हें पता चला कि दीपक अरोरा एडवोकेट, तहसील जसपुर/ काशीपुर द्वारा गिरवीनामा ना बनाकर उसके पिता के कम पढ़े लिखे होने का फायदा उठाकर बैनामा ही अपने नाम करा लिया, बाद में जब उसने जानकारी जुटाई तो पता चला कि मोहित, अरपिन्दर सिंह उर्फ हैप्पी, सतनाम सिंह, दीपक अरोरा एडवोकेट, बलवन्त सिंह कुलदीप सिंह व अमरजीत सिंह ने सुनियोजित षड्यन्त्र के तहत उन्हें फंसाकर एक संगठन के रूप में संगठित अपराध करके उनसे एक करोड़ पैसठ लाख रुपये व पौने चार एकड जमीन फर्जी व कूटरचित कागज तैयार कर हड़प ली है।

प्रमार्थ ने बताया कि अब वह इन लोगों से अपनी रकम वापस मांगते है, तो यह लोग उन्हें धमकी देते है कि हमने तुम्हारी रकम व जमीन हड़प ली है, अगर पैसे या जमीन वापस मांगी तो तुम्हें जिन्दा नहीं छोड़ेंगे।

प्रमार्थ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त 7 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जितेन्द्र कुमार के हवाले की है।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles