spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

शेयर बाजार में तगड़ी कमाई के लालच में युवक ने गंवाये लाखों

रुद्रपुर (महानाद) : शेयर बाजार में तगड़ी कमाई करने के लालच में एक युवक ने लाखों रुपये गंवा दिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

खुशी एन्कलेव, भूरारानी रोड, निकट रेलवे क्रासिंग, रुद्रपुर निवासी गौतम साहनी पुत्र सुरेश कुमार साहनी ने साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, कुमाऊँ परिक्षेत्र रुद्रपुर में अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि लगभग 2 महीने पहले उसे फेसबुक के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग सम्बन्धी एक लिंक प्राप्त हुआ, जिसको एक्सेस किये जाने पर वह एक व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ गया, इस ग्रुप में लगभग 90 अन्य लोग भी जुड़े हुए थे, जिनके द्वारा आपस में ही अपनी ऑनलाईन शेयर ट्रेडिंग की खरीदारी करने तथा उससे प्राप्त हुये लाभ को स्क्रीनशॉट्स के माध्यम से शेयर किया जाता था।

गौतम ने बताया कि उसके द्वारा भी लगभग 1 महीने से ज्यादा समय तक ऑनलाईन शेयर ट्रेडिंग की लाभ हानि को इसमें देखा गया था, जब अन्य लोगों को हुए लाभ को उसने देखा तो उसे लगा कि उसे भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए। उसके द्वारा उक्त कम्पनी के बारे में इनसे जानकारी ली गयी तो इनके द्वारा मुझे बताया गया कि हम आईआईएफएल सीएस कम्पनी के कर्मचारी हैं तथा हमारा काम लोगों के इन्वेस्टमेंट को लगाना है।

इसके बाद उसने दिनांक 14.10.2025 को अपनी पत्नी के खाते से उनके द्वारा बताये गये खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। दिनांक 16.10.2025 को अपने बैंक खाते से 1,13,400 रुपये ट्रांसफर कर दिये। जिसके बाद दिनांक 17.10.2025 को उक्त पोर्टल पर उसे लगभग 7 हजार रुपये का लाभ दिखाया गया। जिसके बाद उनके द्वारा उसे बताया गया कि अभी आप स्मॉल सेविंग में हैं, अधिक लाभ कमाने के लिये आप ज्यादा इन्वेस्टमेंट कीजिए, जिसके लिये उन्होंने उसे 1 हफ्ते से ज्यादा समय तक उसके लाभ बताये।

गौतम ने बताया कि इसके बाद उसने समय-समय पर दिनांक 14.10.2025 से 30.10.2025 तक कुल 6,47,600 रुपये ट्रांसफर कर दिये। लेकिन अब उसे न कोई लाभ मिला और नही अपनी रकम वापस मिली। उसे उक्त साइबर ठगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उसकी रकम वापस दिलाये जाने की मांग की है।

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) तथा आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कोतवाल मनोज रतूड़ी स्वयं कर रहे हैं।

rudrapur_news | share_bazar_Fraud_news

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles