सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : ग्राम शक्तिनगर में चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान हज्जन नरगिस के ससुर व प्रधान पति के पिता पर जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि ग्राम शक्तिनगर, पूछड़ी निवासी हाजी शकील अहमद ने सितंबर में पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि ग्राम शक्तिनगर में जैद व अरमान 2 सितंबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी से कुछ दिन पहले बिना नम्बर के ट्रैक्टर में डीजे लगाकर मौहल्ले में दिन-रात घूम रहे थे और लोगों को परेशान कर रहे थे। प्रधान पति और ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से की थी।
उन्होंने बताया कि ग्राम शक्तिनगर, पूछड़ी क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी मुस्लिम त्यौहार को लेकर सजावट होनी शुरू हो गयी थी। इस कारण उनके पिता अब्दुल कदीर ने जैद व अरमान को अपने घर के सामने रोक कर कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी की सजावट शुरू हो गयी है, इसलिये टैक्ट्रर यहाँ मत घुमाओ। इतना सुनकर दोनों आरोपियों उनके पिता अब्दुल कदीर से बहस और गाली गलौज करने लगे। इसी बीच नाजिश मौके पर आ गया और जैद से इशारा से कहने लगा कि इस के ऊपर टैक्ट्रर चढ़ा दो।
हाजी शकील ने बताया कि यह सुनकर जैद ने जान से मारने की नीयत से उनके पिता अब्दुल कदीर के ऊपर टैक्ट्रर चढा दिया। जिससे उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल पिता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके पिता को अंदरूनी चोटें आयीं और पिता अस्पताल में काफी समय तक भर्ती रहे । घटना स्थल पर भीड़ के इकट्ठा होने के कारण आरोपी उनके पिता और परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये थे।
हाजी शकील ने बताया कि आरोपी और उनके भाई उनसे चुनावी रंजिश रखते हैं। बीते पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी हज्जन नरगिस ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की थी और विपक्षी चुनाव हार गए थे। पूर्व में भी आरोपियों के परिवार के लोगों द्वारा चुनावी रंजिश के चलते 2017 में प्रधान प्रतिनिधि और उनके भाई पर फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने 307 के मामले में जेल भेजा था। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश और जांच में जुटी हुई थी।
एसएसआई मौहम्मद यूनुस ने बताया कि ग्राम शक्तिनगर पूछड़ी क्षेत्र निवासी नाजिश को रामनगर के शिवलालपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।



hxw88c
https://shorturl.fm/eCQkX