हल्द्वानी (महानाद) : इलाज के पूरे पैसे न मिलने पर चंदन अस्पताल ने मरीज का शव देने से इंकार कर दिया। जिस पर पीड़ित ने एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी से गुहार लगाई। एसएसपी ने मानवता के आधार संज्ञान लेते हुए परिजनों को मृतका का शव दिलवाया और अस्पताल संचालक को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी।

आपको बता दें कि दिनांक 03.01.2026 की रात्रि में नन्दन विरौड़िया पुत्र स्व. डूंगर सिंह बिरौड़िया निवासी गोलना करड़िया, धारानौला, अल्मोड़ा ने एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी को फोन कर अपनी पत्नी सीमा बिरौड़िया को बेस अस्पताल अल्मोड़ा से रेफर कर चन्दन अस्पताल हल्द्वानी लाने तथा उपचार के दौरान मृत्यु होने पर हॉस्पिटल संचालक द्वारा पैसों की मांग को लेकर मृतका का शव न देने के संबंध में अवगत कराया गया।


उन्होंने बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उपचार हेतु 57 हजार रुपए पहले ही दे चुके हैं, अस्पताल प्रबंधन द्वारा 30 हजार रुपये की मांग करते हुए शव देने से इंकार किया जा रहा है। उन्होंने धार्मिक रीति रिवाज से अपनी पत्नी के शव का अंतिम संस्कार किए जाने हेतु शव दिलाने का अनुरोध किया।
पीड़ित की व्यथा सुन एसएसपी नैनीताल भावुक हो गये और उनके द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए सीओ सिटी हल्द्वानी अमित कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस द्वारा तत्काल चंदन हॉस्पिटल जाकर मृतका के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कराते हुए मृत्यु प्रमाण भी जारी कराया गया। साथ ही चंदन हॉस्पिटल के प्रबंधक को मानवता का ध्यान रखते हुए भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी गई।








QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ88