सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने नाबालिग किशोर के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि खताड़ी, रामनगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि सिकन्दर नाम का युवक उसके नाबालिग पुत्र को बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी वीडियेा बना ली और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 137(2)/351(3) व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरु की गई।
मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त सिकन्दर पुत्र स्व. इकबाल निवासी ऊंटपड़ा, खताड़ी, रामनगर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा गवाहों के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 61(2) बीएनएस व 17 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई।



