विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मेयर दीपक बाली ने कहा है कि प्रदेश के विकास की गहरी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो घोषणा की थी कि काशीपुर को काशी की तरह सजाया जाएगा, उस पर काम चल रहा है और अगले माह से चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू हो जाएगा। शुरू में महाराणा प्रताप चौक और स्टेडियम तिराहे के पास सिंह द्वार क्षेत्र का काम फरवरी माह में शुरू हो जाएगा और इन दोनों के सौंदर्यीकरण पर करीब 8 और 10 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। जो चौराहे जिस नाम पर होंगे वहां पर उनके सौंदर्यीकरण को देखकर ही नाम के अनुरूप ही अनुभूति होगी।
चौराहों के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम सभागार में सौंदर्यीकरण से जुड़े सभी विभागों की एक बैठक हुई जिसमें उधम सिंह नगर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन, नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट, आर्किटेक्ट मनोज जोशी तथा एनएच, पीडब्लूडी, एआरटीओ, जल निगम एवं जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी शामिल रहे और होने वाले सौंदर्यीकरण के प्रेजेंटेशन को देखा।
मेयर दीपक बाली की मौजूदगी में आपस में सभी ने विचार विमर्श कर सौंदर्यीकरण के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने पर रणनीति बनाई। सौंदर्यीकरण का कार्य उधम सिंह नगर विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन ने बताया कि सभी घोषित सात चौराहों का सौंदर्यीकरण होगा जिसमें लगभग 1 वर्ष का समय लग जाएगा और उस पर लगभग 30 करोड़ रुपए का खर्चा आ रहा है। फरवरी माह में सिंह द्वार के पास और मुख्य चौराहे पर जो सौंदर्यीकरण शुरू होने जा रहा है उस पर करीब 8-10 करोड़ रुपए तक का खर्च आएगा और यह दोनों ही चौराहे बड़े ही शानदार ढंग से दिखाई देंगे। यहां जनहित की अनेक सुविधाएं भी होंगी।



