सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : जब से कोरोना ने अपना आतंक मचाया है और सरकार ने लाॅकडाउन लगाया है तबसे रामनगर क्षेत्र में लगने वाले ज्यादातार साप्ताहिक हाट बाजारों पर पूरी तरह से रोक लग गई और अभी तक ये बाजार नहीं लग पा रहे हैं जिस कारण इन बाजारों में अपनी दुकाने लगाकार व्यापार करने वाले दुकानदार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं।
वहीं पिछले 1-1.5 महीने से क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र कालू सैयद में हर शनिवार को हाट बाजार लगाया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा इन दुकानदारों से तहबाजारी शुल्क भी वसूला जा रहा है। साथ ही वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ रही हैं।
वहीं आपको बता दें कि रामनगर क्षेत्र में पीरुमदारा बाजार, मंगल बाजार, टांडा बाजार, हिम्मतपुर बाजार, दाबका, मोहान, थारी, बेरी, कनियां सावल्दे, हल्दुआ, ढिकुली व मालधन सहित कई जगहों पर कोरोना से पहले साप्ताहिक बाजार लगाए जाते थे, जिनसे सैकड़ों दुकानदारों को रोजगार मिलता था। साथ ही साथ आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आसपास लगने वाले बाजारों से काफी सुविधाएं मिलती थी। परंतु कोविड-19 के चलते इन बाजारों को लगाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी जिसके चलते रामनगर क्षेत्र में लगने वाले ये साप्ताहिक हाट बाजार आज तक बंद है। परंतु कालू सैयद में हर शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगाया जा रहा है जिसमें करीब 30 से 40 दुकानें लगाई जा रही हंै। सोचने वाली बात यह है कि जब अन्य बाजार अभी तक नहीं लग रहे हैं तो फिर कालू सैयद में बाजार कैसे लग रहा है। वहां दुकाने लगाने वाले दुकानदारों की मानें तो एक व्यक्ति द्वारा साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से तहबाजारी भी ली जा रही है।
टांडा बाजार के ठेकेदार अब्दुल शब्बार का कहना है कि अभी तक जिला पंचायत, नैनीताल से साप्ताहिक बाजारों के टेंडर को लेकर हमारे पास किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं आई है और न ही किसी तरह की कोई विज्ञप्ति विभाग द्वारा जारी की गई है। उनका कहना है कि साप्ताहिक बाजारों पर प्रतिबंध लगने से क्षेत्रीय जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साप्ताहिक बाजारों में दुकाने लगाने वाले दुकानदार भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं।
उधर, जब महानाद संवाददाता सलीम अहमद ने उपजिलाधिकारी रामनगर विजयनाथ शुक्ल से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि अब क्षेत्र में सभी तरह के प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया गया है। इसलिए बाजार लगाये जा सकते हैं, बस दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।