आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विपिन चंद्र पंत को सौंपकर काशीपुर को जिला बनाए जाने की मांग की।
वकीलों ने कहा कि काशीपुर को जब तक जिले का तमगा नहीं मिलता वह प्रत्येक शनिवार को सांकेतिक प्रदर्शन करने को बाध्य हैं। सीएम को भेजे ज्ञापन में बताया गया कि पौराणिक नगरी काशीपुर को जिला बनाने की मांग 60 वर्ष से भी अधिक पुरानी है। जनता की पुरजोर मांग होने के बाद भी आज तक काशीपुर को जिला नहीं बनाया गया जिससे क्षेत्र की जनता में निराशा व्याप्त हो चुकी है। जबकि काशीपुर में जिला बनाए जाने के सारे मानक पूर्ण है तथा यह मांग मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी है।
वकीलों ने कहा कि काशीपुर यूपी का सीमावर्ती क्षेत्र है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से भी काशीपुर को जिला बनाया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कई बार आंदोलन हुए, बाजार बंद हुए, व्यापारियों ने सरकार को अपने खून से पत्र भी लिखा तथा रेल रोको आंदोलन भी चलाया लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेगी।
इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह, सचिव संदीप सहगल, वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा, अब्दुल सलीम एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।