काशीपुर : बाइक से टकराई बाइक, दो बाइक सवारों की मौत, एक घायल

0
219

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवाओं की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे कुमांऊ कालोनी निवासी उबेश पुत्र नजाकत (18) तथा नबी जान पुत्र नबाव जान एक बाइक से बाजार आ रहे थे। उनके पड़ोस में आज बरात जाने वाली है। जिसमें जाने के लिए ही खरीदारी के लिए आ रहे थे। इसी बीच मानपुर रोड पर जसपुर के वीरपुरी गांव निवासी संजीव पुत्र सोहन सिंह (22) गढ़ीनेगी स्थित एक मटर प्लांट में ड्यूटी के लिए अपनी बाइक से जा रहा था। बताते हैं कि मानपुर रोड पर दोनों बाइकों की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक सवार दूर छिटक गये। उबेश और संजीव दोनों की ही इस भीषण दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि नबी जान बुरी तरह घायल हो गया जिसे पास में ही स्थित एक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है।

दुर्घटना की सूचना पर सीओ प्रमोद कुमार, कोतवाल संजय पाठक पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है जबकि घायल नबी जान को उपचार के लिए भिजवाया।

मानपुर रोड पर हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से हैं। उसे उपचार के लिए मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जाता है कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगाये गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here