जेलों में बंद निर्दोष किसानों की रिहाई की मांग को लेकर सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापन

0
82

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में पिछले काफी समय से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान जेलों में बंद निर्दोष किसानों की बिना शर्त रिहाई और झूठे केसों व जारी किए जा रहे नोटिस रद्द करने की मांग को लेकर किसान विरोधी दमन दिवस के तहत बुधवार को भारतीय किसान यूनियन ने मंडी समिति के गेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित अपनी मांगों से संबंधित 4 सूत्रीय ज्ञापन कानूनगो को सौंपा।

किसानों ने कहा कि कई राज्य सरकारों द्वारा निर्दोष किसानों को जेलों में डाल दिया गया है, उन पर झूठे केस बनाए गए हैं। जिसके विरोध में बुधवार को पूरे देश में दमन विरोधी दिवस मनाया जा रहा है।

इस मौके पर जितेंद्र सिंह जीतू, कुलविंदर किंदा, राजू छीना, प्रताप विर्क, मनप्रीत सिंह, कल्याण सिंह, हरपाल सिंह, रविन्द्र राणा, कीरतपाल सिंह, कुलविंदर सिंह, मंगा सिंह, बलदेव सिंह, सतनाम सिंह ,सतविंदर सिंह, पूरन सिंह, दिलबाग सिंह, हरजोत सिंह, जरनैल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here